स्मार्ट मीटर के बाद भी चोरी: दो मामले और आए सामने; दो वायर लगाकर मीटर को कंट्रोल में कर लिया था

स्मार्ट मीटर के बाद भी चोरी: दो मामले और आए सामने; दो वायर लगाकर मीटर को कंट्रोल में कर लिया था


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

बिजली कंपनी द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर में भी कारस्तानी शुरू हो गई है। बुधवार को दो ऐसे उपभोक्ताओं के यहां कार्रवाई की गई जिन्होंने मीटर में दो वायर लगाकर उसे नियंत्रण में ले लिया था। उपभोक्ता कभी भी मीटर चालू और बंद कर देते थे। कंपनी के कंट्रोल रूम में मीटर के इस तरह बंद-चालू होने के संकेत मिले। इस पर कंट्रोल रूम से संबंधित उपभोक्ता के घर मीटर की जांच किए जाने की रिपोर्ट दी गई। टीम पहुंची तो मीटर में छेड़खानी मिली।

अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव के मुताबिक गाडराखेड़ी निवासी राजेश कुमार, मो. रफीक के घर मीटर में गड़बड़ी मिली। यह भी पता चला है कि स्मार्ट मीटर में छेड़खानी करने वाली एक गैंग सक्रिय है, जो लोगों से रुपए लेकर मीटर को बंद करने की व्यवस्था कर देती है, लेकिन स्मार्ट मीटर में कोई भी हरकत होते ही कंट्रोल रूम में अलर्ट मिल जाता है। मैदानी अमले को उपभोक्ता का घर या चोरी तलाशने की मशक्कत भी नहीं करना होती है। सीधे उपभोक्ता के दिए पते पर जाकर कार्रवाई की जाती है। दोनों उपभोक्ताओं के खिलाफ केस बनाए गए हैं। बिजली चोरी को लेकर लगातार नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं।



Source link