- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Loan Of 10 Thousand Rupees For 3695 People For Employment; Loan Disbursed To 35 Beneficiaries Of Hoshangabad Municipality
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आत्मनिर्भर निधि वितरण कार्यक्रम में हितग्राहियों को चेक वितरित किए।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदाैर से लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। स्वनिधि संवाद कार्यक्रम सभी निकायों में आयोजित किया। मुख्य कार्यक्रम कलेक्टाेरेट के सभाकक्ष में हुआ। पीएम स्वनिधि योजना से शहर के 1100 लाेगाें को एवं जिले के 3695 स्ट्रीट वेंडराें को 10 -10 हजार का ब्याज मुक्त ऋण दिलाया है।
कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा, कलेक्टर धनंजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, सागर शिवहरे, विकास नरोलिया, जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नपा के 35 हितग्राहियों को ऋण वितरण किया। कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से नगर के 5 हितग्राही राजकुमार पटेल, गीता बाई , रुक्मणि यादव, वर्षा मालवीय, सुरेश राजोरिया को 10- 10 हजार रुपए का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया। सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 22 जनवरी तक “मैं भी डिजिटल” अभियान चलाया जाएगा।