Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
स्कूल के बाहर नारेबाजी करते पालकगण।
फीस माफी को लेकर गुरुवार सुबह एक बार फिर से पालक स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। राज मोहल्ला स्थिति वैष्णव स्कूल में 50 से अधिक पालकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और क्लास तो फीस नहीं के नारे लगाए। वही स्कूल प्रबंधन ने अपनी विवशता जाहिर करते हुए कहा कि हमें तो सभी खर्च वहन करने पढ़ रहे है। फीस नहीं मिली तो स्कूल कैसे चलेगा।
राज मोहल्ला वैष्णव स्कूल में 50 से अधिक संख्या में पालक एक साथ पहुंचे और वहां फीस आधी करने की मांग को लेकर सभी ने हंगामा किया। प्रबंधन के खिलाफ नारेबजी की गई। प्राचार्य और अध्यापकों का कहना था कि पहले ही दिक्कतों से स्कूल चल रहा हैं। अध्यापकों को पूरा वेतन दिया जा रहा है, सरकार ने टैक्स में कोई कमी नहीं की है। ऐसे में ऑनलाइन खर्च उलटा स्कूल पर बढ़ गए हैं। पालक आग्रह के बाद भी फीस नहीं दे रहे हैं और जब मर्जी होती है हंगामा करने पहुंच जाते हैं। इधर अब जिनकी फीस नहीं आ रही है तो उन्हें छात्रों को ऑनलाइन से भी कई स्कूल हटा रहे हैं। गुरुवार को पहुंचे पालकों का वैष्णव स्कूल पर यही कहना रहा कि फीस नहीं भरने पर ऑनलाइन से विद्यार्थियों को हटाया गया, वहीं पालकों ने आधी फीस करने की मांग भी वैष्णव स्कूल प्रबंधन से कही।