Bhopal: ‘चुंबन कांड’ के विवादित डॉ. निदारिया बने शाजापुर के CMHO, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

Bhopal: ‘चुंबन कांड’ के विवादित डॉ. निदारिया बने शाजापुर के CMHO, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा


डॉ. निदारिया के किस कांड ने बवाल मचा दिया था. (फोटो सौ. रॉयटर्स)

स्वास्थ्य विभाग ने ‘चुंबन कांड’ के विवादित डॉ. राजू निदारिया को शाजापुर का CMHO बना दिया है. इस मामले ने कांग्रेस को भाजपा के खिलाफ बोलने का मौका दे दिया.

भोपाल. स्वास्थ्य विभाग ने ‘चुंबन कांड’ के विवादित डॉ. राजू निदारिया को शाजापुर का CMHO बना दिया है. इसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता अरुण यादव ने इसे लेकर ट्वीट किया है. डॉ. निदारिया को सीनियर सीएमएचओ डॉ फुलम्बरीकर के रिटायरमेंट होने के 2 महीने पहले ही पद दे दिया गया है. इस मामले ने कांग्रेस को भाजपा के खिलाफ बोलने का मौका दे दिया.

डॉ. राजू निदारिया को शाजापुर का CMHO नियुक्त करने पर अरुण यादव ने ट्वीट किया- कांग्रेस सरकार ने अश्लीलत वीडियो कांड 2019 में फंसे उज्जैन के सिविल सर्जन डॉ.राजु निदारिया को सस्पेंड कर दिया था, मगर “प्रभु कृपा” (मंत्री प्रभुराम चौधरी) से उन्हें अब शाजापुर CMHO बना दिया गया,

वो भी सीनियर CMHO डॉ फुलम्बरीकर के रिटायर होने से 2 महीने पहले ! शिवराज सिंह जी आज कल आप कौन से फॉर्म में है ? “प्रभु कहीं बेड़ा गर्त न कर दें” ?

नर्स को किस करते वीडियो हुआ था वायरल करीब दो साल पहले उज्जैन के जिला अस्पताल के नर्स वॉट्सग्रुप पर डॉ. निदारिया का नर्स को किस करते वीडियो वायरल हो गया था. इसके बाद यह कई अन्य ग्रुप में भी घूमता रहा. इसके बाद कलेक्टर ने इसकी कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसकी जांच तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. एमएल मालवीय ने की थी. गौरतलब है कि कोरोना काल में डॉ. निदारिया का चयन संक्रमण से जूझने को लेकर बनाई गई टीम में किया गया था. लेकिन, कांड होने के तुरंत बाद निरस्त कर दिया गया था.








Source link