Ind vs Aus, 3rd Test: गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइन अप की आलोचना की (Gautam Gambir/Instagram)
Ind vs Aus, 3rd Test: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) खराब फॉर्म में चल रहे हैं और भारतीय गेंदबाज की शानदार फॉर्म जारी है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को भरोसा है कि ऐसे में भारत के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका है और अभी ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी लाइन-अप भी काफी खराब है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 7, 2021, 10:16 AM IST
मेलबर्न टेस्ट में जीत के साथ ही मेजबान टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) खराब फॉर्म में चल रहे हैं और भारतीय गेंदबाज की शानदार फॉर्म जारी है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर को भरोसा है कि ऐसे में भारत के पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका है और अभी ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी लाइन-अप भी काफी खराब है.
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया और जनवरी से है खास नाता
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ”हमारे पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने का अच्छा मौका है. अगर आप दुनिया के शीर्ष चार बल्लेबाजी क्रम को देखें, मुझे लगता है कि यह सबसे कमजोर बैटिंग लाइन अप है. ऑस्ट्रेलिया से बेहतर इंग्लैंड है. न्यूजीलैंड भी ऑस्ट्रेलिया से बेहतर और भारत तो ऑस्ट्रेलिया से कहीं ज्यादा बेहतर है.”उन्होंने आगे कहा, ”मैंने अपनी जिंदगी में इस तरह का ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजी लाइन अप कभी नहीं देखा है. यह काफी आलोचनात्मक है. वह भारत के मुख्य हमले को नहीं खेल रहे हैं. अगर मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव फिट होते तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास इस पेस अटैक का कोई जवाब नहीं होता. इसलिए ऐसे में भारत के पास इस सीरीज को जीतने की ज्यादा संभावना है.”
उन्होंने कहा, ”यह भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को फिर से हरा देने का एक बड़ा अवसर है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मेजबान टीम की बल्लेबाजी में इस तरह की कमी कभी देखी गई थी. वह दबाव में हैं.”