IND VS AUS: मोहम्मद सिराज के आंसू देख वसीम जाफर को आई एमएस धोनी की याद

IND VS AUS: मोहम्मद सिराज के आंसू देख वसीम जाफर को आई एमएस धोनी की याद


वसीम जाफर ने दिलाई धोनी की याद, सिराज पर किया ये कमेंट (साभार-सोशल मीडिया)

सिडनी टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की आंखों में दिखे आंसू, वसीम जाफर ने दिलाई एमएस धोनी (MS Dhoni) की याद

नई दिल्ली. सिडनी टेस्ट के पहले दिन बारिश के बीच 55 ओवर का खेल हो पाया और ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 166 रन बनाए. इस मैच के दौरान एक ऐसी तस्वीर दिखी जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ये तस्वीर है तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जो सिडनी टेस्ट के दौरान भावुक दिखे. दरअसल सिडनी टेस्ट के शुरू होने से पहले भारत का राष्ट्रगान चल रहा था और इस दौरान मोहम्मद सिराज की आंखों में आंसू दिखे. सिराज की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद फैंस से लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें सलाम किया. सिराज की इस तस्वीर पर वसीफ जाफर ने बेहतरीन ट्वीट किया, जिसे बीसीसीआई ने भी सलाम किया. जाफर के इस ट्वीट से सभी को धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई.

जाफर के ट्वीट से आई धोनी की याद
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने सिराज की तस्वीर पोस्ट करते हुए बेहतरीन कैप्शन लिखा, जिसके बाद सभी को धोनी की याद आ गई. जाफर ने लिखा, ‘आपका उत्साह बढ़ाने के लिए चाहे कम लोग हों या फिर कोई ना हो, भारत के लिए खेलने से ज्यादा प्रेरणादायी और कुछ नहीं हो सकता. एक महान खिलाड़ी ने कहा था, ‘आप दर्शकों के लिए नहीं अपने देश के लिए खेलते हो.’

IND vs AUS, 3rd Test: ऋषभ पंत ने 10 मिनट में छोड़े विल पुकोवस्की के दो कैच, फैन्स ने लगा दी क्लास

बता दें वसीम जाफर ने जिस महान खिलाड़ी की बात अपने ट्वीट में लिखी वो और कोई नहीं खुद धोनी हैं. बता दें धोनी ने ये बात साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान कही थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका से मैच गंवा दिया था जिसके बाद धोनी ने कहा था, ‘खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं ना कि जनता के लिए.’








Source link