वसीम जाफर ने दिलाई धोनी की याद, सिराज पर किया ये कमेंट (साभार-सोशल मीडिया)
सिडनी टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की आंखों में दिखे आंसू, वसीम जाफर ने दिलाई एमएस धोनी (MS Dhoni) की याद
जाफर के ट्वीट से आई धोनी की याद
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने सिराज की तस्वीर पोस्ट करते हुए बेहतरीन कैप्शन लिखा, जिसके बाद सभी को धोनी की याद आ गई. जाफर ने लिखा, ‘आपका उत्साह बढ़ाने के लिए चाहे कम लोग हों या फिर कोई ना हो, भारत के लिए खेलने से ज्यादा प्रेरणादायी और कुछ नहीं हो सकता. एक महान खिलाड़ी ने कहा था, ‘आप दर्शकों के लिए नहीं अपने देश के लिए खेलते हो.’
Even if there’s little or no crowd to cheer you on, no better motivation than playing for India. As a legend once said “You don’t play for the crowd, you play for the country.” 🇮🇳 #AUSvIND pic.twitter.com/qAwIyiUrSI
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 7, 2021
Mohammed Siraj provided a glimpse of what it means to represent your country in international cricket ✨#AUSvINDpic.twitter.com/HpL94QH5pr
— ICC (@ICC) January 7, 2021
IND vs AUS, 3rd Test: ऋषभ पंत ने 10 मिनट में छोड़े विल पुकोवस्की के दो कैच, फैन्स ने लगा दी क्लास
बता दें वसीम जाफर ने जिस महान खिलाड़ी की बात अपने ट्वीट में लिखी वो और कोई नहीं खुद धोनी हैं. बता दें धोनी ने ये बात साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान कही थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका से मैच गंवा दिया था जिसके बाद धोनी ने कहा था, ‘खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं ना कि जनता के लिए.’