ऋषभ पंत ने महज 10 मिनट में विल पुकोवस्की के दो कैच छोड़े. दोनों ही कैचों में दिखा कि पंत की विकेटकीपिंग क्षमता में अभी बेहद सुधार की जरूरत है. पंत से मिले दो जीवनदान के बाद विल पुकोवस्की ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा. पंत ने पहले रविचंद्रन अश्विन और फिर मोहम्मद सिराज की गेंद पर लगभग एक ही अंदाज में पुकोवस्की का कैच छोड़ा. हालांकि, इसके बाद पुकोवस्की एक रन आउट से भी बचे.
IND vs AUS: माइकल वान ने मारा ताना- टीम इंडिया ब्रिसबेन की पिच से डरी हुई है? मिला करारा जवाब
सबसे पहले 21.6 ओवर में अश्विन की गेंद पर पंत ने पुकोवस्की का कैच छोड़ा. इस वक्त पुकोवस्की 69 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे थे. अश्विन की शानदार गेंद पुकोवस्की के बल्ले का हल्का सा किनारा लेते हुए गेंद पीछे गई. ऋषभ पंत के ग्लव्स में लगने के बाद गेंद उनके हाथ से स्पिल हो गई. अश्विन, पंत के इस कैच को छोड़ने के बाद काफी निराश नजर आए. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने का अच्छा मौका था.
Pant gives Puc a life! #AUSvIND pic.twitter.com/PwhpHuJI4D
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2021
इसके बाद 24.6 ओवर में एक बार फिर से ऋषभ पंत ने विल पुकोवस्की का कैच ड्रॉप किया. इस बार लगा था कि पंत ने कैच लपक लिया है, लेकिन जब तीसरे अंपायर ने रिप्ले में देखा तो पता चला कि ऋषभ ने जमीन से गेंद को हाथ में उठाया था. इस बार गेंदबाजी मोहम्मद सिराज कर रहे थे और पुकोवस्की 80 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे थे. पंत का इस तरह दो बार कैच ड्रॉप करना भारत पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. टी-ब्रेक से पहले पुकोवस्की ने अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ दिया है.IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के समय मोहम्मद सिराज हुए भावुक, छलके आंसूमोहम्मद सिराज की गेंद पर शॉट गेद को पुकोवस्की पढ़ नहीं पाए. गेंद बल्ले पर लगने के पास विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास गई. पंत पहले प्रयास में कैच नहीं लपक पाए. जगलिंग करते हुए दूसरी कोशिश में उन्होंने गिरते हुए गेंद को लपका और स्लिप पर खड़े खिलाड़ियों से कहा कि आउट है. अंपायर ने भी सॉफ्ट सिग्नल में पुकोवस्की को आउट दिया गया, लेकिन जब मामला तीसरे अंपायर के पास गया तो पता चला कि यह कैच नहीं था. और इस तरह पुकोवस्की को नॉटआउट करार दिया गया.
“The third umpire is looking for conclusive evidence to say the ball has bounced … and in this particular case the fingers weren’t underneath the ball from the keeper.” – Simon Taufel #AUSvIND pic.twitter.com/zhroJTRu53
— 7Cricket (@7Cricket) January 7, 2021
A rollercoaster of emotions for Will Pucovski! Initially given out, but on closer inspection he’s recalled to the crease! #OhWhatAFeeling@Toyota_Aus | #AUSvIND pic.twitter.com/WgT5lCRjAE
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2021
ऋषभ पंत की इस खराब विकेटकीपिंग के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना और ट्रोलिंग हो रही है.
🙄 Dropped by Rishabh Pant👀 Fumbled by Pant again😬 Nearly run outAussie debutant Will Pucovski survived three Indian blunders on the way to his debut Test 5️⃣0️⃣👉 https://t.co/m1KozqPr6G pic.twitter.com/na6VxCRm9l
— Fox Cricket (@FoxCricket) January 7, 2021
Two chances squandered already. At this level there is no hiding place for such profligacy. Pant really does need to improve his wicket-keeping skills to be no.1 choice keeper
— Cricketwallah (@cricketwallah) January 7, 2021
Charmed debut for Pucovski. Nightmarish last 15 mins for Pant. He will feel the pressure every ball.
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) January 7, 2021
#RishabhPant should focus on his wicket keeping.
He doesn’t take as many catches as he dropped.#INDvsAUSTest— Devinder Kumar (@DevinderBJP) January 7, 2021
Pant learned nothing from his Delhi Capitals coach. Could have easily did this for a wicket. #AUSvIND pic.twitter.com/30D9OouMJJ
— Silly Point (@FarziCricketer) January 7, 2021
बता दें कि टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 93 रन है. मार्नस लाबुशेन 78 गेंदों में 34 और विल पुकोवस्की 100 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस तरह है:
भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ऐसी है भारतीय प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान) , हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.