नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज से सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और दोनों की कोशिश इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है. आज रोहित शर्मा भी मैदान पर वापसी करेंगे. रोहित शर्मा बतौर ओपनर शुभमन गिल के साथ मैदान में उतरेंगे. नव्दीप सैनी भारत की टेस्ट टीम में डेब्यू करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विल पुकोवस्की को बैगी ग्रीन कैप मिली है.
भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में ऐसी है भारतीय प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान) , हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
Source link