सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बारिश रुक गई है. (फोटो साभार-@cricketcomau)
Ind vs Aus, Sydney Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में बारिश रुक गई है.
बारिश ने किया मजा किरकिरा
इससे पहले मोहम्मद सिराज ने इस मैच में वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर (पांच) को पारी के चौथे ओवर में पहली स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया. इसके कुछ देर बाद ही बारिश आ गई और फिर बाद में लंच लेने का फैसला कर दिया गया. उस समय इस मैच में पदार्पण कर रहे विल पुकोवस्की 14 और मार्नस लाबुशेन दो रन पर खेल रहे थे. अचानक बारिश आने के कारण खिलाड़ियों को भागकर मैदान छोड़ना पड़ा. बारिश बहुत तेज थी और मैदानकर्मियों को पिच के अलावा अन्य स्थानों को भी ढकना पड़ा.
यह भी पढ़ें:IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के समय मोहम्मद सिराज हुए भावुक, छलके आंसू
चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले वॉर्नर ने कुछ ओवर तक जज्बा दिखाया लेकिन सिराज की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलना उन्हें महंगा पड़ा. दूसरी तरफ कुछ शार्ट पिच गेंदों को छोड़ दिया जाए तो पुकोवस्की ने अब तक ठोस बल्लेबाजी की है. दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में दो-दो बदलाव किए हैं. भारत ने मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा और चोटिल उमेश यादव के स्थान पर नवदीप सैनी को टीम में रखा है. सैनी का यह पहला टेस्ट मैच है.ऑस्ट्रेलियाई टीम में जो बर्न्स की जगह वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जगह पुकोवस्की को शामिल किया गया. चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है.