India vs Australia 3rd Test: पहले दिन का खेल खत्म, पुकोवस्की-लाबुशेन के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

India vs Australia 3rd Test: पहले दिन का खेल खत्म, पुकोवस्की-लाबुशेन के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में


नवदीप सैनी ने सिडनी टेस्ट में डेब्यू किया है.

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा है.

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) 67 और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी ने एक-एक विकेट लिया. बारिश से बाधित पहले दिन सिर्फ 55 ओवर का खेल हो सका.

पुकोवस्की को मिला भाग्य का साथ
इससे पहले बारिश के कारण पहले सेशन में केवल 7.1 ओवर का खेल हो पाया. पहले सेशन में मोहम्मद सिराज ने डेविड वार्नर (पांच) को स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलायी. बारिश से लगभग चार घंटे का खेल नहीं हो पाया. विल पुकोवस्की और लाबुशेन ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रहे विकेट पर सहजता से बल्लेबाजी की. पुकोवस्की ने अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ा. हालांकि उन्हें भाग्य का भी साथ मिला. पहले बदलाव के रूप में 13 ओवर के बाद आक्रमण पर आये रविचंद्रन अश्विन जल्द ही टीम को दूसरी सफलता दिला देते. उनकी गुडलेंथ गेंद पुकोवस्की के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गयी लेकिन पंत ने आसान कैच छोड़ दिया. इसके कुछ देर बार सिराज की शार्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में पुकोवस्की ने हवा में उछाल दिया लेकिन पंत इस बार भी कैच करने में नाकाम रहे.

आखिरकार डेब्यू मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने पुकोवस्की को 62 के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट किया. पुकोवस्की ने 110 गेंदें खेली और चार चौके जड़े. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए लाबुशेन के साथ 100 रनों की साझेदारी की.यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: माइकल वान ने मारा ताना- टीम इंडिया ब्रिसबेन की पिच से डरी हुई है? मिला करारा जवाब

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के समय मोहम्मद सिराज हुए भावुक, छलके आंसू

दोनों टीमों दो-दो बदलाव

दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में दो-दो बदलाव किए हैं. भारत ने मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा और चोटिल उमेश यादव के स्थान पर नवदीप सैनी को टीम में रखा है. सैनी का यह पहला टेस्ट मैच है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में जो बर्न्स की जगह वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जगह पुकोवस्की को शामिल किया गया. चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है.








Source link