Jabalpur Viral Video: ऐसे कार को घसीटता गया नशेड़ी ड्राइवर, मचाया मौत का तांडव

Jabalpur Viral Video: ऐसे कार को घसीटता गया नशेड़ी ड्राइवर, मचाया मौत का तांडव


जबलपुर में ट्रक ड्राइवर ने मौत का तांडव का मचाया.

नशे में धुत इस ड्राइवर ने एक ट्रैक्टर को टक्कर मारने के बाद कार को 500 मीटर तक घसीटा. इसके बाद कार के साथ-साथ ट्रक भी खेत मे जाकर कार के बोनट में फंस गया.



  • Last Updated:
    January 7, 2021, 2:11 PM IST

जबलपुर. शहर में एक ट्रक ड्राइवर ने वो तांडव मचाया कि लोगों की जान सांसत में आ गई. कभी वह ट्रक एक तरह लहरात तो कभी दूसरी तरफ. नशे में धुत इस ड्राइवर ने एक ट्रैक्टर को टक्कर मारने के बाद कार को 500 मीटर तक घसीटा. इसके बाद कार के साथ-साथ ट्रक भी खेत मे जाकर कार के बोनट में फंस गया. लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.

माढ़ोताल थाने की टीआई रीना पांडेय ने बताया कि यह हादसा जबलपुर के कटंगी रोड से लगे बेलखाडू गांव के पास हुआ. नशे की हालत में ट्रक चला रहे ट्रक ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को लहराते हुए सबसे पहले सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली सहित खाई में जा घुसा.इसके बाद ड्राइवर ने कटंगी के सरकारी स्कूल के शिक्षक की कार को भी घसीट दिया. इससे तीन लोग घायल हो गए. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. ट्रक हादसे का यह दृश्य पास के पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इसे देखने के बाद इलाके में भगदड़ का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि हादसे से ठीक पहले भी जब यह ट्रक सड़क पर लहरा रहा था, तब कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया था.

पुलिस को करनी पड़ी जबदस्त मशक्कतहादसे के बाद यहां गांव वालों की खासी भीड़ जमा हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस को चार जेसीबी मशीनें बुलानी पड़ीं. इनके जरिये कार में फंसे लोगों को निकाला गया. हादसे में  कार का जहां अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं  कार चला रहा ड्राइवर 2 घंटे तक स्टेयरिंग में फंसा रहा. हादसे को अंजाम देने वाले नशे में धुत ड्राइवर को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. ड्राइवर ने  इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि उसमें मौके से भागने की भी हिम्मत नहीं बची थी.








Source link