Skoda साल की दूसरी तिमाही में एसयूवी कुशाक करेगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

Skoda साल की दूसरी तिमाही में एसयूवी कुशाक करेगी लॉन्च, जानिए फीचर्स


प्रतीकात्मक तस्वीर

स्कोडा (Skoda) ने गुरुवार को कहा कि वह अपने मिड साइज के एसयूवी स्कोडा कुशाक (Kushaq) को 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी.

नई दिल्ली. पिछले साल वाहन बाजार में खास उत्साह नहीं होने के बाद 2021 में कई कंपनियां एसयूवी लॉन्च कर सकती हैं. इनमें टाटा, महिंद्रा, स्कोडा और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियां शामिल हैं. वहीं, ऑटो मैन्युफैक्चरर स्कोडा (Skoda) ने गुरुवार को कहा कि वह अपने मिड साइज के एसयूवी स्कोडा कुशाक (Kushaq) को 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी, जो फॉक्सवैगन समूह की ‘इंडिया 2.0’ प्रोजेक्ट के तहत विकसित पहली गाड़ी है.

अगले 18 महीनों में लॉन्च होंगे कई अन्य वाहन
स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि स्कोडा कुशाक की पेशकश के साथ कई अन्य वाहनों को बाजार में उतारने का रास्ता साफ होगा, जिन्हें अगले 18 महीनों में पेश किया जाना है. कंपनी ने बताया कि नई पेशकश स्थानीय ‘एमक्यूबी ए0 इन’ मंच पर आधारित पहली गाड़ी होगी और कोडियाक, कारोक और कामीक जैसी कंपनी की प्रीमियम एसयूवी जैसा अनुभव देगी.

ये भी पढ़ें- जनवरी में Honda ग्राहकों को दे रही 2.5 लाख तक की छूट, जानें कैसे ले सकते हैं फायदाइन सुविधाओं से लैस है एसयूवी कुशाक

कंपनी ने बताया कि कुशाक को 2021 की दूसरी तिमाही तक पेश किया जाएगा. स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि नई स्कोडा कुशाक बेहतरीन डिजाइन, बेजोड़ प्रदर्शन, बेहतर निर्माण गुणवत्ता, आकर्षक कीमत और उन्नत सुरक्षा जैसी विशेषताओं से लैस है.

ये भी पढ़ें- मोटरसाइकिल की सेल्स में आई कमी, होंडा ने लॉन्च की वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्कीम

टाटा की यह एसयूवी 26 जनवरी को होगी लॉन्च
वहीं, टाटा हैरियर एसयूवी Gravitas को 2020 के ऑटो एक्सपो में इस SUV को दिखाया गया था. कंपनी ने अब खुद भी कंफर्म कर दिया है कि 26 जनवरी को इस कार को लॉन्च कर दिया जाएगा. Gravitas में FCA वाली 2.0-लीटर क्रायोटेक डीज़ल इंजन होने की उम्मीद है. यह 170 PS की उच्चतम पावर और 350 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमत रखती है. कंपनी ने यह भी कहा है कि वो 1.5-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन 4 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल यूनिट भी पेश करेगी. इसका पावर आउटपुट 150 PS तक का हो सकता है.








Source link