सौरव गांगुली को आज अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. (फोटो-AFP)
Sourav Ganguly Health Update: वुडलैंड्स अस्पताल ने कहा है कि सौरव गांगुली ठीक हैं और उन्हें सीने में दर्द नहीं है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 7, 2021, 10:32 AM IST
डॉक्टरों ने कहा, गांगुली अब पूरी तरह फिट
वुडलैंड अस्पताल की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ डॉ. रूपाली बसु ने बुधवार को बताया, ‘‘गांगुली क्लिनिकली फिट हैं. उन्होंने अच्छी नींद ली और खाना खाया. वह एक दिन और अस्पताल में रहना चाहते हैं. इसलिए अब वह कल घर जाएंगे. यह उनका निजी फैसला है.’’ अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि गांगुली को अस्पताल से छुट्टी देने की औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है और उन्हें एवं परिवार के सदस्यों को उनकी दवाओं की जानकारी दे दी गई है जो घर पहुंचने पर उन्हें लेनी है.
अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘वह ठीक हैं, उन्हें सीने में दर्द या अन्य कोई जटिलता नहीं है. हमारे डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही है.’’ अस्पताल के डॉक्टर घर पर भी उनके स्वास्थ्य की निगरानी करेंगे. सूत्रों ने बताया कि गांगुली चाहते हैं कि अस्पताल और उनके बेहाला स्थित आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा नहीं हो.यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के समय मोहम्मद सिराज हुए भावुक, छलके आंसू
शनिवार को गांगुली की रिपोर्ट में हृदय से संबंधित ‘ट्रिपल वेसेल डिजीज’ का पता चला. उनके हृदय की तीन कोरोनरी धमनियां अवरूद्ध हो गयी हैं. उनकी दूसरी एंजियोप्लास्टी बाद में होने की संभावना है.
दिल के दौरे से कोई नुकसान नहीं
जाने माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी ने मंगलवार को गांगुली के स्वास्थ्य की निगरानी के बाद कहा कि दिल के दौरे से उनके स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. डॉ. शेट्टी ने वुडलैंड अस्पताल में गांगुली का उपचार कर रहे 13 डॉक्टरों की टीम से बात करने के बाद कहा, ‘‘गांगुली जल्द स्वस्थ हो जाएंगे क्योंकि उनका हृदय उसी तरह काम कर रहा है जैसा कि 20 साल की उम्र में करता था.’’ (भाषा इनपुट के साथ)