- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Seeing The Police, The Senses Of Those Who Roamed On The Road Flew Without Reason, Caught 24 People And Brought Them To The Police Station
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस जवानों को चेकिंग का प्वाइंट देते एसपी अमित सांघी।
- पूरे शहर में हुई चेकिंग, एसपी ग्वालियर खुद रात भर सड़कों पर घूमे
बिना कारण रात में सड़कों पर घूमने वालों के उस समय होश उड़ गए, जब पुलिस को सामने खड़ा पाया। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एसपी अमित सांघी के निर्देश पर शहर की सड़कों पर विशेष चेकिंग करवाई थी। खुद एसपी रात भर शहर के अलग-अलग प्वाइंट पर घूमकर चेकिंग कर रहे पुलिस जवानों को निर्देश देते नजर आए। इस दौरान रात 12 से 2 बजे के बीच 24 लोग संदेह के आधार पर थाने पहुंचाए गए। इनके पास वाहनों के दस्तावेज नहीं मिले। पूछताछ करने और वाहनों के दस्तावेज देखने के बाद ही इन्हें छोड़ा गया।

सड़क पर वाहन चालकों को रोककर दस्तावेज चेक करती पुलिस।
गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात एसपी अमित सांघी ने सभी थानों को प्वाइंट देकर विशेष चेकिंग लगवाई। चेकिंग शुरू होने के कुछ देर बाद खुद भी चेकिंग प्वाइंट पर जा पहुंचे। इस दौरान जहां पर भी ढील दिखाई दी, वहां एसपी ने फटकार लगाई। एसपी को देख पुलिस जवान व अफसर भी अलर्ट मोड में नजर आए। इस दौरान चेकिंग प्वाइंट से बिना छानबीन के कोई भी नहीं निकल पाया।
उतरवाई काली फिल्म
एसपी डीडी नगर चौराहा पर पहुंचे। यहां चेकिंग कर रहे जवानों व पुलिस अफसरों से चर्चा करते हुए सख्ती के निर्देश दिए। इसी बीच, यहां से एक कार निकलते दिखी। कार के कांच पर काली फिल्म लगी नजर आई। तत्काल उसे रोककर चेकिंग करने और फिल्म हटाकर चालान काटा।
इन चौराहों पर देखी चेकिंग
सबसे पहले पुलिस कप्तान डीडी नगर चौराहा पर पहुंचे। इसके बाद गोला का मंदिर, चार शहर का नाका, हजीरा, पड़ाव, फूलबाग, इंदरगंज चौराहे होते हुए सालासर मॉल के पास पहुंचे। एसपी अमित सांघी का कहना है कि पुलिस अफसरों व जवानों को स्पष्ट कहा गया था कि सख्त चेकिंग करें। किसी भी तरह की सिफारिश को न सुनें।
 
			 
			 
			