Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करिगवा गांव में दो करोड़ की शासकीय जमीन भू माफिया से मुक्त कराई
- मुरार तहसील के करिगवा गांव में की कार्रवाई
- कई लोगों को बेच चुके थे प्लॉट
एंटी माफिया मुहिम के तहत शुक्रवार दोपहर कार्रवाई कर 2 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन खाली कराई गई है। कुछ भू-माफिया सिंडिकेट बनाकर शासकीय जमीन पर प्लॉटिंग कर रहे थे। पर प्रशासन को सही समय पर सूचना मिल गई। जिला प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई मुरार तहसील के करिगवा गांव में की है। ऐसा भी पता लगा है कि इस जमीन पर प्लॉटिंग कर कई लोगों से प्लॉट का एडवांस भी ले लिया गया है।

जमीन मुक्त कराने के दौरान बातचीत करते एसडीएम व अन्य अधिकारीगण
जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर एंटी माफिया मुहिम के तहत शासकीय जमीन खाली करा रहा है। प्रशासन की सूची में मुरार तहसील के करिगवा गांव की दो बीघा शासकीय जमीन भी थी। यहां सूचना मिली थी कि यहां भू माफिया अमित जैन, गोपाल पंडित, हरवीर यादव, राकेश यादव उर्फ रंगा इस शासकीय जमीन पर प्लॉटिंग कर रहे हैं। इस पर जिला प्रशासन की टीम शुक्रवार को करिगवा खुद के सर्वे क्रमांक 369,373 रकवा दो बीघा को भू माफियाओं से मुक्त कराने के लिए मुहिम चलाई। एसडीएम मुरार पुष्पा पुषाम के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम पहुंची, साथ में काफी संख्या में पुलिस फोर्स व मदाखलत अमला भी था। दोपहर में पुलिस की हचलल बढ़ी तो वहां लोगों को लगा कि कुछ बड़ा होने वाला है। दोपहर 2 बजे निगम के मदाखलत अमले ने जमीन पर प्लॉटिंग के लिए बनाए गए निशान व पत्थरों को उखाड़कर दिया। साथ ही जिला प्रशासन ने इस शासकीय जमीन को अपनी निगरानी में ले लिया है।
ऐसी भी आशंका
जिला प्रशासन को ऐसी भी आशंका है कि भू माफियाओं ने कई लोगों को प्लॉट की डील कर एडवांस भी ले लिया है। इस पर जिला प्रशासन का कहना है कि जो भू माफिया की ठगी का शिकार हुआ है वह अलग से धोखाधड़ी की शिकायत कर सकता है।