- Hindi News
- Local
- Mp
- The Crook Duped The Woman With Vegetables By Showing The Option Of Transaction With Fake App
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इसी महिला के साथ बदमाश ने ठगी की।
- सब्जी खरीदने के साथ 300 रुपए भी ले गया, ट्रैफिक सिपाही सुमंत ने शेयर की दास्तां
तुकोगंज थाना क्षेत्र में फर्जी एप से सक्सेसफुल पेमेंट सेंट ऑप्शन दिखाकर ठगी करने वाली युवती की गिरफ्तारी के बाद खजराना पुलिस ने एक और ठगोरे को पकड़ा है। एक हफ्ते में इसी तरह की तीसरी ठगी का मामला सामने आया है। इस बार वारदात में युवक ने पीपल्याहाना चौराहे पर सब्जी बेचने वाली महिला को फर्जी एप के मार्फत सक्सेसफुल का फर्जी मैसेज दिखाकर ठग लिया। महिला की आपबीती को ट्रैफिक जवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
घटना पीपल्याहाना चौराहे के पास आलू-प्याज बेचने वाली महिला के साथ हुई। ट्रैफिक जवान सुमंत सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर महिला और उसके देवर को रूबरू करवाया है। महिला ने बताया कि गुरुवार सुबह 11.30 बजे एक युवक उनके पास आया। आलू और प्याज का भाव पूछने के बाद बोला कि उसे 5-5 किलो दोनों दे दो। महिला ने कहा कि 350 रुपए दे दो, तो वह माल तौल देगी। आरोपी बोला कि टमाटर भी देना। फिर बोला कि उसे कुछ नकदी चाहिए, क्योंकि उसकी जेब में नहीं है। इसके बदले वह एप से पेमेंट कर देगा। महिला ने पहले मना किया, लेकिन आरोपी गिड़गिड़ाया। बोला, उसके पास नकदी नहीं है, मदद कर दो।
इस दौरान दूसरे ग्राहक खड़े थे। उनसे बात करने के दौरान आखिर में महिला बदमाश की बातों मे आ गई। फिर उसने आरोपी को सामान दिया और 300 रुपए भी दे दिए। आरोपी ने इस दौरान महिला को एप में पेमेंट सक्सेफुल का ऑप्शन भी दिखाया। बाद में महिला ने जब अपना अकाउंट का बैलेंस जांचा, तो उसमें रुपए नहीं आए थे। इसके बाद उसने अगले दिन सब्जी लेने आए ट्रैफिक सिपाही सुमंत को पूरी घटना बताई।