दिनेश कार्तिक के जवाब पर हार्दिक पंड्या ने अपना रिएक्शन दिया है. (Hardik Pandya/Instagram)
इस दौरान एक फैन ने कार्तिक से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को एक शब्द में बताने के लिए कहा. इस पर दिनेश कार्तिक ने जो जवाब दिया, वह फैन्स के साथ-साथ हार्दिक के दिल को भी छू गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 8, 2021, 12:40 PM IST
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक से एक फैन ने पूछा कि हार्दिक पंड्या के बारे में एक शब्द में बताइए. फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक ने लिखा- एक शब्द में क्यों? मैं एक लाइन में बताऊंगा. इसके आगे उन्होंने लिखा- ब्रदर फ्रॉम अनदर मदर. कार्तिक यह जवाब देखकर पंड्या इमोशनल हो गए.
Why one word, I’ll give you a lineBrother from another mother! ❤️ @hardikpandya7 https://t.co/zw9HKL2aZC
— DK (@DineshKarthik) January 6, 2021
दिनेश कार्तिक के इस जवाब पर रिएक्शन देते हुए हार्दिक पंड्या ने लिखा, तुम मुझे रुला दोगे. इसके साथ हार्दिक ने बहुत सारे अलग-अलग इमोजीस भी बनाए.
You will make me cry ❤️
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 6, 2021
इस सवाल-जवाब सेशन के दौरान दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का सबसे मजाकिया शख्स बताया. तो वहीं राज्य की टीम तमिलनाडु में उन्हें एल विग्नेश को सबसे फनी बताया.
TN – L.vigneshIndia – Hardik n Basu (trainer) https://t.co/PnR8zEcRxB
— DK (@DineshKarthik) January 6, 2021
बता दें कि हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक मैदान और मैदान के बाहर दोनों ही जगह एक-दूसरे के काफी करीब हैं. हालांकि, आईपीएल में ये दोनों ही खिलाड़ी अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते हैं, लेकिन देश के लिए इन दोनों ने कई मैच एक साथ खेले हैं. दोनों ही खिलाड़ी 2019 का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम का हिस्सा थे.