दुस्साहस: बाइक पर आया युवक, चौराहे पर लगे रोबोट और कई उपकरण हाथ से खींचकर तोड़े

दुस्साहस: बाइक पर आया युवक, चौराहे पर लगे रोबोट और कई उपकरण हाथ से खींचकर तोड़े


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एमआर-9 रिंग रोड चौराहे पर ट्रैफिक संचालित करने के लिए लगा रोबोट बुधवार रात एक युवक ने तोड़फोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक बाइक से आया और अचानक रोटरी के बीच से रोबोट के पास पहुंच गया। उसने इसके बाद रोबोट में लगे कई उपकरण हाथ से खींचकर तोड़ दिए।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्‌ठा हो गए, पर किसी ने उसे रोका नहीं। उपकरण निकालकर वह बाइक से भाग निकला। गुरुवार को इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। युवक की तलाश की जा रही है। उसकी बाइक का नंबर वीडियो से पता चल गया है।



Source link