धाकड़ गर्ल कंगना आएंगी: कंगना रनौत ‘धाकड़’ की शूटिंग के लिए आज शाम भोपाल पहुंचेंगी, भोपाल और बैतूल में होगी शूटिंग

धाकड़ गर्ल कंगना आएंगी: कंगना रनौत ‘धाकड़’ की शूटिंग के लिए आज शाम भोपाल पहुंचेंगी, भोपाल और बैतूल में होगी शूटिंग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Kangana Ranaut In Bhopal Today; Kangana Ranaut Upcoming Film Dhakad Shooting In Madhya Pradesh Betul

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल22 मिनट पहलेलेखक: राजेश गाबा

  • कॉपी लिंक

कंगना रनौत (फाइल फोटो)

  • एजेंट अग्नि का रोल प्ले करती नजर आएंगी कंगना
  • एक्शन सीन के लिए कर रही हैं जबरदस्त तैयारी

बाॅलीवुड की धाकड़ गर्ल यानी कंगना रनौत ने बीते दिनों ही अपनी अपकमिंग फिल्म जयललिता की शूटिंग पूरी की है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कंगना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख कर लगता है कि बिना ब्रेक लिए वह अपनी अगली फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग के लिए तैयार हैं। इसके लिए कंगना रनौत आज शाम को भोपाल पहुंच रही हैं। गौरतलब है कि कंगना भोपाल और बैतूल में अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग में हिस्सा लेंगी।

कंगना की फिल्म धाकड़ का फर्स्ट लुक कुछ ही वक्त पहले रिलीज किया गया था और इस फिल्म में एक्ट्रेस एजेंट अग्नि का रोल प्ले करती नजर आएंगी।

कंगना ने लिखा कि ‘मुझे तो मल्टीटास्क पसंद नहीं है, लेकिन अब उस समय में जाने का वक्त आ गया है, जब मैं घोड़े की तरह काम करती थी। इसलिए थलाइवी को फिल्माने के साथ ही मैंने ‘धाकड़’ के लिए जेसन एनजी के साथ एक्शन रिहर्सल शुरू कर दी है। साथ ही साथ मैं अपने चार्मिंग डायरेक्टर रजनीश घई को भी देखना चाहती थी।

कंगना इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करती दिखाई पड़ेंगी और फिल्म के लिए फाइट सीन्स की तैयारी उन्होंने शुरू भी कर दी है। कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह चाकू चलाने की ट्रेनिंग लेती नजर आ रही हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने अपना प्रोस्थेटिक मेजरमेंट सेशन पूरा किया।

इस प्रोस्थेटिक सेशन के दौरान की तस्वीरें कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। तस्वीरों में कंगना अपने चेहरे पर प्रोस्थेटिक लगाती नजर आ रही हैं। कई एक्सपर्ट इसमें उनकी मदद कर रहे हैं।

कंगना ने लिखा, “भारतीय सिनेमा के एक नए युग की शुरुआत हो रही है, जिसमें सबसे पहली फीमेल लीड स्पाय एक्शन थ्रिलर देखने को मिलेगी। ये खास मौका देने के लिए टीम को मेरा शुक्रिया।

” बता दें कि धाकड़ से कंगना का लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसमें वह दमदार अंदाज में दिखाई पड़ेंगी। धाकड़ कंगना के लिए भी काफी एक्साइटिंग प्रोजेक्ट है जिसकी बात वह अक्सर फैन्स से सोशल मीडिया पर करती रहती हैं।

अब कोयले के तस्कर सावधान हो जाएं। उनकी मनमानी नहीं चलेगी। इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने आ रही है एजेंट अग्नि यानी कंगना रनौत। बता दें, कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग भोपाल और बैतूल के आसपास में होने जा रही है। वहां और उसके आसपास के कोयला खदानों में फिल्‍म की शूटिंग होगी।

बैतूल राज्‍य का दक्षिणी इलाका है। भोपाल से तकरीबन 250 किलोमीटर दूर स्थित है। वहां कोयला तस्कर बड़ी तादाद में हैं। यहां के कोयले को इंदौर, भोपाल मंडीदीप समेत बाकी इलाकों में खपाया जाता है। फिल्‍म में कोल माइन का अहम प्लॉट है।‘ ‘धाकड़’ हिंदी की पहली फिल्म है, जो बैतूल में शूट होगी।

फिल्म के प्रोड्यूसर सोहेल मलकाई व दीपक मुकुट हैं, डायरेक्टर रजनीश घई हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता इत्यादि शामिल हैं।





Source link