- Hindi News
- Local
- Mp
- Went To Offer Chunari; 9 People Evacuated, 2 Missing; Searching In Progress
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हादसे की सूचना मिलते ही नदी किनारे लोगों की भीड़ लग गई।
जिले के बड़वाह स्थित नर्मदा नदी में शुक्रवार दोपहर श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। सभी श्रद्धालु नर्मदा मैया नदी को चुनरी चढ़ाने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक नाव पिलर से टकराकर पलट गई। सूचना पर तुरंत गोताखोरों की मदद से 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि दो लोग लापता हैं।
पुनासा SDM चंदरसिंह सोलंकी ने बताया, दोपहर कुछ लोग मोरटक्का पुल से नर्मदा नदी में चुनरी चढ़ाने नाव से गए थे। नाव में सनावद, बड़वाह और इंदौर के करीब 11 लोग सवार थे। नाव पुल के पिलर से टकराकर अचानक पलट गई। ये देख किनारे पर खड़े गोताखोरों की मदद से 9 को बचा लिया गया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें से दो लोग नेहा वर्मा और जितेंद्र वर्मा नाम के दो लोग लापता हैं। सूचना पर एसडीएम, बड़वाह थाना प्रभारी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।