- Hindi News
- Local
- Mp
- Tribunal Will Deal With The Stone pelters, Today The Final Will Be Draft, Then The Cabinet Will Seal
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
- शुक्रवार को इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है, फिर कानून कैबिनेट में जाएगा
पत्थरबाजों को सख्त सजा देने के नए कानून पर सुनवाई के लिए ट्रिब्यूनल का गठन होगा। इसमें समय भी तय होगा कि ट्रिब्यूनल केस का कितने दिन में फैसला करेगा। नए कानून का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। शुक्रवार को इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। फिर कानून कैबिनेट में जाएगा।
ड्राफ्ट के मुताबिक यदि सामूहिक रूप से या दलीय आधार पर पत्थरबाजी होती है, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है तो उसकी वसूली भी सामूहिक ही होगी। धार्मिक स्थल पर खड़े होकर या महिला-बच्चे के पीछे से कोई पत्थरबाजी करता है तो उस जगह को राजसात किया जाएगा।