बड़ी खबर: 21 शतक ठोकने वाले शेहान जयसूर्या ने श्रीलंकाई टीम से तोड़ा रिश्ता, परिवार समेत छोड़ेंगे देश

बड़ी खबर: 21 शतक ठोकने वाले शेहान जयसूर्या ने श्रीलंकाई टीम से तोड़ा रिश्ता, परिवार समेत छोड़ेंगे देश


नई दिल्ली. श्रीलंका क्रिकेट टीम को शुक्रव्रार को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उसके एक प्रतिभावान ऑलराउंडर ने टीम से नाता तोड़ लिया. शेहान जयसूर्या (Shehan Jayasuriya) ने श्रीलंका क्रिकेट को छोड़ने का फैसला कर लिया है, उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को इसकी जानकारी दी. शेहान जयसूर्या ने बोर्ड को बताया कि वो देश छोड़कर अमेरिका बस रहे हैं. शेहान अपने पूरे परिवार के साथ श्रीलंका छोड़ रहे हैं.





Source link