Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबाद7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाबई की पूर्व बीएमओ डाॅ. शाेभना चाैकसे का स्थानांतरण स्थगन आदेश काे संचालनालय ने अमान्य करते हुए उन्हें बरेली अस्पताल स्थानांतरित किया है। गुरुवार काे आदेश नहीं लेने पर स्थानांतरण आदेश काे उनके घर पर चिपकाया गया। इस आदेश में उन्हें 10 दिनाें में बरेली स्वास्थ्य केंद्र में ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं।
गाैरतलब है कि 5 जनवरी काे सीएमएचओ ने स्वास्थ्य संचालनालय का हवाला देते हुए डाॅ. शोभना चौकसे को आदेश के 10 दिन में सिविल अस्पताल बरेली में ज्वाॅइन करने के आदेश दिए हैं।
वर्तमान बीएमओ डाॅ. रोहित शर्मा का कहना है कि डाॅ. शोभना चौकसे ने आदेश स्वीकार नहीं किया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उनके निवास पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। वहीं इस मामले में डॉ. शोभना चौकसे का कहना है कि न्यायालय ने मुझे स्थानांतरण के विरूद्ध स्थगन दिया था। मैने ज्वानिंग सीएमएचओ ऑफिस में थी लेकिन मुझे पदस्थापना नहीं दी गई।