- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- A Total Of 90 People Will Be Demoed In Jabalpur’s Three Hospitals, The Entire Process Of Vaccination Will Be Completed On The Election Mode
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आइस लाइनर रेफ्रीजरेटर।
- हर अस्पताल में एक घंटे में 10 लोगों को डेमो टीका लगाने का रखा गया है टार्गेट
कोविड वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद इसकी तैयारियां तेज हो गई है। भोपाल के बाद आज (शुक्रवार) को जबलपुर में भी वैक्सीन का ड्राई रन होगा। इसके लिए शहर के तीन अस्पतालों को सेंटर बनाया गया है। जिला अस्पताल विक्टोरिया, मेडिकल कॉलेज और निजी क्षेत्र के सिटी अस्पताल में वैक्सीनेशन का ड्राई रन होगा। सुबह आठ बजे से 11 बजे के बीच कुल 90 लोगों पर डेमो होगा। इसकी तैयारी इलेक्शन मोड पर किया गया है। एक घंटे में एक सेंटर पर 10 लोगों के वैक्सीनेशन का टार्गेट तय किया गया है।
तैयारियों को परखा जाएगा
जानकारी के अनुसार ड्राई रन का उद्देश्य कोविड वैक्सीन लगाने से पहले अपनी तैयारियों को परखना है। हेल्थ सर्विस से जुड़े लोगों को आगे वैक्सीनेशन का फुलप्रूफ प्लान तैयार करने में इससे मदद मिलेगी। ड्राई रन में कोविड वैक्सीन लगाने के बाद साइड इफेक्ट जैसी स्थित में जल्द उपचार की सुविधा देने की तैयारियों को परखा जाएगा।
विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है
ड्राई रन के लिए तीनों सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग टीम बनाई है। हर केंद्र में पांच-पांच कर्मियों की टीम होगी। हर टीम में एक पुलिस कर्मी, महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सहित स्वास्थ्य विभाग के अलग-अलग श्रेणी के तीन कर्मचारी शामिल होंगे। वैक्सीनेशन ऑब्जर्वेशन में कोई समस्या आने पर तुरंत इलाज के लिए एक डॉक्टर व नर्स की टीम रहेगी।
ऐसा होगा ड्राई रन
- चिन्हित व्यक्ति को SMS से वैक्सीन लगवाने की सूचना भेजी जाएगी।
- केंद्र पहुंचने पर पुलिस कर्मी उसका पहचान पत्र देखेंगे और मिलान करेंगे।
- मैसेज के पंजीयन नंबर का कोविन पोर्टल पर मिलान कर दस्तावेजों का सत्यापन होगा।
- इसके बाद वेटिंग रूम में फिर वैक्सीनेशन कक्ष में भेजा जाएगा।
- वैक्सीनेशन के बाद कोविन एप पर संबंधित की जानकारी अपडेट की जाएगी
- वैक्सीनेशन के बाद संबंधित को आधा घंटा ऑब्जर्वेशन कक्ष में रखा जाएगा।
- साइड इफेक्ट होने पर केंद्र में चिकित्सक तैनात रहेंगे। एम्बुलेंस भी रहेगी।
केंद्र में ये व्यवस्थाएं की गई है
ड्राई रन में वैक्सीनेशन रूम, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अलग बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वैक्सीनेशन स्टोरेज सहित केंद्र में हैंड सैनिटाइजर, मास्क, वैक्सीन वाइल ओपनर, हब कटर, पार्टीशन स्क्रीन, AEFI एनाफायलासिस किट, रेड एंड यलो, ब्लू पंचर प्रूफ कंटेनर बैग, वैक्सीन लगाने की आवश्यक सामग्री, पीने का पानी और टॉयलेट की व्यवस्था की गई है।
03 | अस्पताल स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित किए हैं |
90 | व्यक्तियों को टीका लगाने का डेमो होगा |
03 | घंटे तक हर अस्पताल में चलेगा अभ्यास |
05 | कर्मियों की टीम हर सेंटर में तैनात रहेगी |
01 | डॉक्टर की टीम आपात स्थिति के लिए तैनात रहेगी। |
ये किया जा चुका है
कोरोना वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को होने वाले ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मॉक बूथ पर कर्मचारियों की तैनाती से लेकर वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली है। वेक्सीनेटर सहित अन्य कर्मियों को उनकी जिम्मेदारी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। टीकाकरण के दौरान हाइजीन को लेकर विशेष रुप से नसीहत दी गई।
जबलपुर में दो संभाग की वैक्सीन स्टोर होगी
जबलपुर में आसपास के दो संभाग की कोविड वैक्सीन भी स्टोर की जाएगी। इसके लिए पर्याप्त क्षमता और फ्रीजर जिला अस्पताल में है। कोविड वैक्सीन के भंडारण व्यवस्था को लेकर एक कोर टीम बनाई गई है। कोर टीम में एनएससीबी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप कसार, मेडिकल अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉक्टर एसएस दाहिया शामिल हैं।
04 चरणों में जिले में वैक्सीन लगाई जाएगी। |
22,044 हेल्थ वर्कर को सबसे पहले वैक्सीन लगेगी। |
02 डोज लगने पर पूरा होगा कोर्स |
28 दिन के अंतर पर लगेगा दूसरा डोज |
08 आइस लाइन रेफ्रीजरेटर वैक्सीन स्टोरेज के लिए रखे गए हैं। |
वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी
सूत्रों की मानें तो 17 से 19 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया इसके बाद ही शुरू होगी। 15 दिन के बाद होने वाली वैक्सीनेशन के अनुसार ही हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स को कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रहा है। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए फ्रीजर, परिवहन, व वितरण का खाका तैयार कर लिया गया है। वैक्सीन जल्द उपलब्ध होने पर स्वास्थ्य विभाग ने प्लान बी पर भी काम कर रहा है।