Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तिरुपति एवेन्यू में शालिनी निगम के घर से स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत हुई।
- उर्जस ऐप पर मीटर को लाइव देख सकेंगे, बिजली चोरी पर लगेगी रोक
अब लोगों को बिजली का बिल जमा करने के लिए लाइन में नहीं खड़े होना पड़ेगा। क्योंकि शुक्रवार से उज्जैन में घरों में सामान्य मीटर के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गए हैं। मीटर को मोबाइल फोन की तरह जितना रिचार्ज करेंगे, उतनी ही बिजली आपको मिलेगी यानि रिचार्ज खत्म तो बिजली गुल। मीटर को रिचार्ज करने के बाद ही घर में बिजली आएगी। इसकी शुरुआत शुक्रवार को तिरुपति एवेन्यू में रहने वाली शालिनी निगम के घर से हुई।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि रतलाम और इंदौर के बाद इस तरह के अत्याधुनिक मीटर लगाने वाला उज्जैन तीसरा शहर है। उपभोक्ता अब उर्जस ऐप पर अपने घर में लगे स्मार्ट मीटर लाइव देख सकेंगे। ऐसे में मीटर रीडिंग का झंझट ही खत्म हो जाएगा। हर माह की अंतिम तारीख पर मीटर से रेडियो फ्रीक्वेंसी तरीके से डेटा सीधे बिलिंग सेक्शन में पहुंच जाएगा। इसके एवज में बिजली कंपनी उपभोक्ताओं से किसी तरह का शुल्क नहीं लेगी।
स्मार्ट मीटर के फायदे
स्मार्ट मीटर लगने से बिजली चोरी का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। रिचार्ज के बाद न तो उपभोक्ता कोई बकाया रहेगा और न ही मीटर रीडर बिलिंग करने आएंगे। जब बकाया नहीं रहेगा तो आपसे कोई वसूली भी करने नहीं आएगा। इस तरह से आपको बिजली कंपनी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। स्मार्ट मीटर का फायदा उन परिवारों को भी होगा जो एक बार में भारी भरकम राशि का बिल जमा करने में असमर्थ होते हैं। मतलब जितनी बिजली इस्तेमाल करनी है उतना रिचार्ज करना होगा।
लोड अधिक होने पर अलार्म बजेगा, डिस्प्ले में दिखेगा सब कुछ
स्मार्ट मीटर के डिस्प्ले में वह सब कुछ दिखेगा जो एक उपभोक्ता जानना चाहता है। मसलन, कितनी बिजली वह उपभोग कर सकता है। कितनी राशि शेष है। पिछले महीने कितनी खपत हुई।