- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Nagar Nigam; Commissioner Pratibha Pal Speaks On Garbage Free City, Star Rating, Water Plus Survey
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने रवींद्र नाट्यगृह में शहर की स्वच्छता को लेकर बात की।
इंदौर को गारबेज फ्री सीटी, स्टार रेटिंग, वाॅटर प्लस सर्वे के साथ ही आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की नई गाइड लाइन और नए टूल कीट के अनुसार ही काम करना है। यह बात निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने शुक्रवार को रवींद्र नाट्यगृह में आयोजित कार्यक्रम में कहा। कार्यक्रम में एनजीओ संस्था बेसिक्स, डिवाइन, एचएमएस और फीडबैक के समस्त प्रतिनिधि शामिल हुए। अपर आयुक्त संदीप सोनी वेस्ट कलेक्शन मोबाइल एप के माध्यम से सिटीजन फीडबैक को लेकर जानकारी दी।
पाल ने कहा कि सबसे पहले लोगों को गीला-सुखा कचरा सेग्रिकेशन करने के संबध में जानकारी दी गई थी, जिसे अब लोग अपनाने लगे हैं। इसके बाद इन्हें सेनिटरी वेस्ट सेग्रिकेशन के बारे में बताया गया। जिसमें भी लोगों का अच्छा सहयोग मिला। अब हमें 6 प्रकार के कचरे को अलग-अलग करना है, इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि लोगों को 6 प्रकार से कचरा सेग्रिकेशन के संबंध में समझाइश दी जाए।
कार्यक्रम में घर से निकलने वाले 6 प्रकार के कचरा सेग्रिकेशन करना, रूट के सभी सड़क पर सुनिश्चित करना कि रोड स्वीपिंग वेस्ट सेग्रगेट हो, सफाई मित्र के पास हरे-नीले कलर की थैलियां कचरा संग्रहण के लिए हो, रूट के सभी घरों पर सिटीजन फीडबैक और सिटीजन वेलिडेशन से बात कर ली गई हो, जीपीपी एवं सी एंड डी वेस्ट से संबंध में अधिकारियों को जानकारी देना आदि पर चर्चा हुई।
यह भी बताया गया
कचरा सेग्रिकेशन में किस प्रकार से सावधानी बरतनी है, फिल्ड पर कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं से किस प्रकार से निपटना है, फीडबैक रजिस्टर पर प्रतिदिन नागरिकों से फीडबैक लेना है, डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन समय पर आते हैं या नहीं, कचरा अलग-अलग लेते हैं या नहीं। 6 प्रकार का कचरा (गीला, सूखा (प्लास्टिक व नाॅन प्लास्टिक) सेनेटरी वेस्ट, घरेलू अपशिष्ट, वेस्ट ई-वेस्ट) को अलग-अलग संग्रहित किया जाना है, कचरा संग्रहण वाहन में कचरा अलग-अलग रखना, कचरा मिक्स नहीं करना, कचरा संग्रहण वाहन में पार्टीशन हुक ठीक से लगा है या नहीं।