हादसा: तेज गति से चल रहे ओवरलोड ऑटो से गिरने से 11वीं की छात्रा की मौत, 10वीं में आए थे 90 प्रतिशत अंक

हादसा: तेज गति से चल रहे ओवरलोड ऑटो से गिरने से 11वीं की छात्रा की मौत, 10वीं में आए थे 90 प्रतिशत अंक


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे के बाद घायल छात्रा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

  • सागर के गढ़ाकोटा में बसारी गांव के पास शुक्रवार सुबह की घटना।
  • प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चालक 100 की स्पीड से भगा रहा था ऑटो।

गढ़ाकोटा के बसारी गांव के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो से गिरने से 11वीं की छात्रा अनुपमा विश्वकर्मा की मौत हो गई। हादसे के वक्त ऑटो ओवरलोड था और उसमें स्कूल के विद्यार्थी बैठे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक ऑटो को करीब 100 की स्पीड से भगा रहा था। ब्रेकर के दौरान छात्रा के हाथ की पकड़ ऑटो से छूट गई और वह बाहर गिर गई। छात्रा के सिर में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद उसे गढ़ाकोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई।
एक दर्जन से अधिक विद्यार्थी थे सवार
गढ़ाकोटा से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित चंद्रपुरा गांव से शुक्रवार सुबह ऑटो क्रमांक एमपी 34 अार 2179 से छात्र-छात्राएं गढ़ाकोटा पढ़ने के लिए आ रहे थे। सुबह करीब साढ़े 10 बजे बसारी गांव के पास यह हादसा हुआ। लोगों के बताए अनुसार घटना के वक्त ऑटो में एक दर्जन से अधिक विद्यार्थी सवार थे। छात्रा अनुपमा ऑटो में साइड की तरफ बैठी थी। ऑटो चालक की लापरवाही की से वह नीचे गिर गई। छात्रा के सिर और कंधे में अंदरूनी चोटें आई। घटना के बाद ऑटो चालक ही छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अनुपमा पढ़ने में थी होशियार
गढ़ाकोटा की शासकीय कन्या हाई सेकंडरी स्कूल की प्राचार्य सरोज तिवारी ने बताया कि अनुपमा पढ़ने में बहुत होशियार थी। 10वीं कक्षा में उसने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे गढ़ाकोटा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वह नियमित स्कूल आती थी। स्कूल में कल्चरल एक्टिविटी में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी। गांव में स्कूल मिडिल तक होने की वजह से गांव के बच्चे हाई स्कूल में आने के बाद गढ़ाकोटा पढ़ने के लिए आते हैं।

गढ़ाकोटा में अस्पताल के बाहर लगी परिजनों व लोगों की भीड़।

गढ़ाकोटा में अस्पताल के बाहर लगी परिजनों व लोगों की भीड़।

6 भाई-बहनों में थी सबसे छोटी
अनुपमा के पिता दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि वह 6 भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और पढ़ने में सबसे अच्छी थी। अनुपमा से बड़ी तीन बहन व दो भाई हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उसका स्कूल आने के लिए मन नहीं था। सुबह उसकी एक सहेली घर आई और उससे स्कूल चलने के लिए कहा तो अनुपमा भी स्कूल आने के लिए तैयार हो गई। अनुपमा के पिता का कहना है कि ऑटो चालक की गलती से यह हादसा हुआ और उनकी बेटी हमेशा के लिए दूर हो गई।
गढ़ाकोटा टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि घटना के वक्त ऑटो में स्कूली विद्यार्थी बैठे थे। हादसे के बाद ऑटो चालक ही छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचा। परिजनों की शिकायत पर ऑटो चालक कमोदी अहिरवार के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस लोगों के बयान के आधार पर हादसे की जांच की जा रही है।



Source link