- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Traffic On AIIMS Road In Bhopal Will Be Diverted On The Converted Route; Avoid Going This Way For 8 Days
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एम्स के आसपास आज से 8 दिन के लिए ट्रैफिक परिवर्तित मार्ग से चलेगा। – प्रतीकात्मक फोटो
- भोपाल मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक पुलिस ने बदलाव किया
भोपाल मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य के लिए एम्स रोड पर काम चल रहा है। निर्माण कंपनी द्वारा ट्रैफिक पुलिस भोपाल को सूचना दी गई है कि एम्स अस्पताल गेट नंबर-3 के पास गर्डर लांचिंग का काम होना है। गर्डर लांचिंग के दौरान आज से 15 जनवरी 2021 तक ट्रैफिक डायवर्सन रहेगा।
व्यवसायिक एवं भारी वाहन
- होशंगाबाद रोड की ओर से एम्स की ओर जाने वाले लोक परिवहन यान एवं अनुमति प्राप्त भारी वाहन बीएसएनएल तिराहा, डीआरएम रोड शक्ति नगर चौराहा होते हुए अल्कापुरी गेट नंबर-2 तिराहा से एम्स अस्पताल की ओर जा सकेंगे।
- इसी प्रकार साकेत नगर एम्स की ओर से होशंगाबाद रोड की ओर जाने वाले लोक परिवहन यान एवं अनुमति प्राप्त भारी वाहन एम्स चौराहा गेट नंबर-3 से दाएं टर्न करते हुए अल्कापुरी गेट नंबर-2 तिराहा, डीआरएम रोड शक्ति नगर चौराहा होते हुए बीएसएनएल ऑफिस के सामने से आवागमन कर सकेंगे।
हल्के वाहन जीप/कार/दो-पहिया
- होशंगाबाद रोड (वीर सावरकर सेतु) की ओर से एम्स की ओर जाने वाले हल्के वाहन बीडीए शॉपिंग मार्केट के पास से यू टर्न लेकर एम्स एवं बरखेड़ा पठानी की ओर जा सकेंगे।
- इसी प्रकार बरखेड़ा पठानी एवं एम्स से होशंगाबाद रोड की ओर जाने वाले हल्के वाहन बीडीए शॉपिंग मार्केट के पास से यू टर्न लेकर आवागमन कर सकेंगे।
यहां कर सकते हैं संपर्क
ट्रैफिक में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाईन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर संपर्क किया जा सकता है।