BBL 10: मोहम्मद नबी ने नाबाद अर्धशतक ठोक दिलाई टीम को जीत (साभार-मेलबर्न रेनीगेड्स इंस्टाग्राम)
बिग बैश लीग 2020-21 के 33वें मैच में मेलबर्न रेनीगेड्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 1 गेंद पहले 6 विकेट से हरा दिया, मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) बने मैन ऑफ द मैच
मोहम्मद नबी के छक्के ने पलटा मैच
178 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेलबर्न रेनीगेड्स को आखिरी 2 ओवर में 21 रनों की दरकार थी. गेंद पीटर सिडल के हाथ में थी जो इस टूर्नामेंट में जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं. सिडल की पहली 3 गेंदों पर 4 ही रन बने, जिसमें से एक गेंद नबी छू भी नहीं सके. लेकिन चौथी गेंद पर नबी ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर चौका लगाया और उसके बाद नबी के बल्ले से वो छक्का निकला जिसने मैच को पलट कर रख दिया. नबी ने सिडल की पांचवीं गेंद पर कवर्स के ऊपर से छक्का जड़ा, जिसे देख सभी दंग रह गए. नबी ने अगली गेंद पर 2 रन और बनाए और इस तरह सिडल के ओवर में कुल 16 रन बटोर लिये. इसके बाद अंतिम ओवर में रेनीगेड्स को महज 5 रनों की जरूरत थी जिसे उसने 5 गेंदों पर बना लिया. मोहम्मद नबी 71 रन बनाकर नाबाद लौटे. बता दें नबी इस टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे थे लेकिन उन्होने इस बार खुद को साबित किया. मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद नबी ने कहा, ‘मैंने पिछले चार-पांच मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. टीम को मेरी सख्त जरूरत थी, मैं कुछ अच्छा कर पाया, इसलिए मैं खुश हूं.’
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: रविंद्र जडेजा ने शानदार डायरेक्ट थ्रो से स्टीव स्मिथ को भेजा पवेलियन, हर कोई कर रहा तारीफ- VIDEO
एडिलेड स्ट्राइकर्स की बात करें तो फिल सॉल्ट ने 42 गेंदों में 59 रनों की अच्छी पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े. कप्तान एलेक्स कैरी ने भी 25 गेंदों पर 42 रन बनाए लेकिन उनकी ये पारियां टीम को जीत नहीं दिला सकी. इस मैच के बाद मेलबर्न रेनीगेड्स के 9 मैचों में 9 अंक हैं और वो सबसे आखिरी स्थान पर है. दूसरी ओर सिडनी थंडर्स की टीम 8 मैचों में 22 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. एडिलेड स्ट्राइकर्स के 9 मैच में 17 अंक हैं और वो चौथे नंबर पर बरकरार है.