IND VS AUS: रवींद्र जडेजा करना चाहते हैं ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी (साभार-एपी)
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट चटकाए, इसके साथ-साथ उन्होंने स्टीव स्मिथ को रन आउट भी किया
टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना चाहते हैं जडेजा
पिछले कुछ समय से जडेजा बल्ले से भी अहम योगदान कर रहे हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट में 57 रन की अहम पारी खेली थी और इससे पहले सीमित ओवर की श्रृंखला में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. जडेजा का ध्यान हमेशा हरफनमौला प्रदर्शन करने पर लगा रहा है. उन्होंने कहा, ‘पिछले 12-18 महीने से नहीं, बल्कि जबसे मैंने खेलना शुरू किया, तब से मेरी भूमिका यही रही है. जब भी मैं खेलता हूं, मैं खेल के दोनों विभागों में योगदान करने की कोशिश करता हूं. उन्होंने कहा, ‘और जब भी मुझे मौका दिया गया तो मैंने इसमें योगदान किया है. हां, भारत के बाहर, मेरे बल्लेबाजी प्रदर्शन को ज्यादा तवज्जो मिली. मैं ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा हूं, बस हर मिले मौके का फायदा उठाना चाहता हूं. ‘
IND vs AUS: रविंद्र जडेजा ने शानदार डायरेक्ट थ्रो से स्टीव स्मिथ को भेजा पवेलियन, हर कोई कर रहा तारीफ- VIDEOजडेजा श्रृंखला में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने से गुरेज नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने से मैं और अधिक जिम्मेदारी से खेलता हूं और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के साथ खेलने से आप उससे बातचीत करके आत्मविश्वास हासिल करते हो कि हमें क्या करने की जरूरत और क्या नहीं. ‘ जडेजा ने कहा, ‘साथ ही आपको योजना बनाने और पारी संवारने का काफी समय मिल जाता है. शुरू में अगर मुझे शुरूआत मिल जाये तो मैं लय में खेलता हूं. अगर मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलूंगा तो यह अच्छा है. ‘ वह किस स्थान पर खेलना चाहेंगे तो उन्होंने मजाक करते हुए कहा, ‘मुझे बताईये क्या मुझे पारी का आगाज करना चाहिए?’