भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन दो कैच ड्रॉप किए. (PIC: AP)
IND vs AUS, 3rd Test:भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने महज 3 ओवर में दो बार विल पुकोवस्की (Will Pucovski) के कैच ड्रॉप किए.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 8, 2021, 11:25 AM IST
पार्थिव पटेल ने क्रिकबज के साथ बातचीत में बताया कि ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग तकनीक में कुछ खामियां हैं, जो उनके काम को और भी ज्यादा मुश्किल बना रही हैं. मेलबर्न टेस्ट में विकेटकीपर के रूप में मुश्किल वक्त देखा और अब सिडनी टेस्ट में वह विकेटकीपिंग में कमजोर नजर आए. पंत ने दो बार पुकोवस्की की कैच छोड़ा, जिसके दम पर डेब्यू कर रहे इस खिलाड़ी ने अपना पहला अर्धशतक जड़ा.
पार्थिव पटेल ने बताया कि ऋषभ पंत के साथ कहां गलत हो रहा है. पंत कहां गलती कर रहे हैं और उनकी विकेटकीपिंग में क्या तकनीकी खामी है. उन्होंने कहा, ”अगर ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में विकेटों या मुश्किल विकेटों पर टिकना है तो उन्हें कुछ काम करने होंगे. उन्हें हाथों को हल्का करने पर काम करना होगा. इसके साथ ही उन्हें अपनी उंगलियों को नीचे की तरफ रखने की भी जरूरत है.”पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अश्विन की गेंदबाजी पर पुकोवस्की के कैच ड्रॉप का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि किस तरह उंगलियों की दिशा और हाथों के बीच का स्थान उन क्षेत्रों में से है, जहां पंत को काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा, ”अगर आप अश्विन वाले ड्रॉप कैच को देखें तो ऋषभ पंत की उंगलियां नीचे की तरफ होने की बजाय आगे की तरफ थीं. उन्हें अपनी उंगलियों को नीचे करने पर काम करना होगा.”
IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया में 3 साल बाद लगाया शतक, कोहली की बराबरी की
पार्थिव ने कहा, ”वह थोड़ा सख्त हाथों से बॉल पर गए. अगर आप करीब से देखें तो उनके हाथ एक साथ नहीं थे. वह अलग-अलग थे. ऐसा अक्सर होता है और उन्हें इस पर भी काम करना है.”
बता दें कि ऋषभ पंत को ऋद्धिमान साहा की जगह उनकी बल्लेबाजी काबिलियत को देखते हुए टीम में चुना गया है. उम्मीद है कि दिल्ली का यह खिलाड़ी सिडनी टेस्ट में अपने बल्ले से अच्छा परफॉर्म करेंगे और अपने चयन पर खरे उतरेंगे.