रवींद्र जडेजा ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट झटके और स्टीव स्मिथ को रन आउट किया.
स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 131 रन बनाए. जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने स्मिथ को रन आउट किया तो संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने उनकी खूब तारीफ की. क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि मांजरेकर और रवींद्र जडेजा इससे पहले एक नहीं, कई बार ट्विटर पर भिड़ चुके हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 8, 2021, 11:21 AM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच की पहली पारी में 338 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर ज्यादा भी हो सकता था लेकिन रवींद्र जडेजा के सटीक थ्रो ने ऐसा नहीं होने दिया. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से शतक बनाने वाले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को रन आउट किया. स्मिथ आउट होने वाले आखिरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रहे. स्मिथ 131 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया में 3 साल बाद लगाया शतक, कोहली की बराबरी की
संजय मांजरेकर ने स्टीव स्मिथ के रन आउट होने पर ट्वीट किया, ‘असंभव जैसा यह काम सिर्फ रवींद्र जडेजा जैसा फील्डर ही संभव बना सकता था. यह सिर्फ सटीकता की बात नहीं है. जडेजा ने जिस तेजी से यह थ्रो किया, वह रन आउट होने की बड़ी वजह बनी. बेहद शानदार!’
Seemingly impossible that only Jadeja the fielder could have made possible. Not just the accuracy of the throw but the sheer speed of the throw was the key to that run out. Absolutely brilliant!
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) January 8, 2021
संजय मांजरेकर और रवींद्र जडेजा के बीच यूं तो कई बार ट्विटर पर बहस देखने को मिली है. लेकिन इनमें सबसे चर्चित बहस 2019 में हुए विश्व के दौरान हुई थी. तब मांजरेकर ने कहा था कि जडेजा जैसे किसी कामचलाऊ ऑलराउंडर की जगह स्पेशलिस्ट खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना पसंद करते. इस पर जडेजा भड़क गए थे. उन्होंने ट्वीट कर यह बताया था कि वे संजय मांजरेकर से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, इसलिए इस पूर्व खिलाड़ी को उन पर टिपपणी नहीं करनी चाहिए.