बता दें स्टीव स्मिथ ने चौथे टेस्ट पर भी अपनी राय रखी. स्मिथ ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण ब्रिसबेन में लगातार तीसरे दिन लॉकडाउन के बावजूद उनकी टीम वहां भारत के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट खेलना चाहती है . भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारियों ने भारतीय टीम के लिये क्वारंटीन के कड़े नियमों में रियायत देने को लेकर एक दिन पहले ही आपस में बात की है . स्मिथ ने कहा , जहां तक मेरी जानकारी है, हमारे लिये कुछ नहीं बदला है .हमें फैसले का इंतजार है . हम खिलाड़ी हैं और जहां बोला जायेगा, वहां खेलेंगे . लेकिन यह तय है कि हम गाबा पर खेलना चाहते हैं . (AP)