नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरे टेस्ट का घमासान जारी है. सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खेलने से टीम की बल्लेबाजी पहले के मुकाबले मजबूत हुई. लेकिन मैच में हिटमैन फ्लॉप साबित हुआ और अपने बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए.
हिटमैन के फ्लॉप शो पर नाराज हुए फैंस
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच में महज 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फैंस को रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उनके इस प्रदर्शन के बाद उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर निकला. विराट कोहली के फैंस ट्विटर पर रोहित को बुरी तरह लताड़ रहे हैं और उनको बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.
Hip, hip, Hoff!
Hazlewood takes a fantastic caught and bowled as his 300th international wicket, on the day he turns 30! @hcltech | #AUSvIND pic.twitter.com/WRJlfMpQOR
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021
मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही. शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़ चुके थे. दोनों ही बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे और लग रहा था कि ये सलामी जोड़ी, शतकीय साझेदारी बना लेगी. लेकिन रोहित ने गलती कर दी. उन्होंने जोश हेजलवुड की गेंद पर गलत शॉट खेल दिया और आउट हो गए.
* Rohit Sharma after scoring 26 *#INDvsAUSTest pic.twitter.com/yphNY9EE9E
— Gaga (@1No_aalsi) January 8, 2021
सिडनी टेस्ट में हो रही है कांटे की टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों के बी टक्कर बराबर थी. पिच गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजो के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, ऐसे में तीसरे दिन का खेल बता सकता है मैच का रुख किस तरफ होगा.
Choker choked even on flattest Road in world
Rohit Sharma u just don’t play overseas tests #INDvsAUS pic.twitter.com/xOCqTeVkcX— 82* Forever (@GoatKohli18) January 8, 2021
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की पहली पारी 338 रन पर सिमट गई है. कंगारुओं की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं मार्नस लाबुशेन अपने शतक से महज महज 9 रनों से चूक गए. इसके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे विल पुकोवस्की ने 62 रन का योगदान दिया.
1) Rohit Sharma at Home
2) Rohit Sharma Away from home#INDvsAUS pic.twitter.com/UE0HQBxP14— Pranjal (@Pranjal_one8) January 8, 2021
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं. रहाणे की सेना अभी कंगारुओं से 242 रन पीछे है.अजिंक्य रहाणे 5 और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर नॉट आउट हैं. मैच के तीसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. टीम इंडिया हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बनाने की कोशिश करेगी.