सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 166 रन बना लिए थे. आज कंगारुओं की कोशिश होगी कि भारत के खिलाफ पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करे जिससे मैच पर उनकी पकड़ में पूरी तरह आ जाए.
स्मिथ-लाबुशेन क्रीज पर
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ 31 और मार्नस लाबुशेन 67 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. मैच के दूसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी. पहले दोनों टेस्ट मैच में स्मिथ अपना कमाल दिखाने में नकाम रहे हैं.
Stumps! A solid start to the crucial third Test for the Aussies.
Earlier start of 10am AEDT tomorrow: https://t.co/xdDaedY10F #AUSvIND pic.twitter.com/1BIvxN21RF
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2021
भारतीय गेंदबाजों पर जिम्मेदारी
टीम इंडिया के गेंदबाजों पर सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन बड़ी जिम्मेदारी होगी. अब तक सिर्फ मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी 1-1 विकेट निकालने में कामयाब रहे हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को अब तक इस मैच में पहले विकेट की तलाश है.
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लॉयन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.
मैदान: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, न्यू साउथ वेल्स