- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Smart Meter Started; Now Meter Reading Will Be Done From Radio Frequency, People Will Be Issued Actual Consumption Bills
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्मार्ट मीटर लगने शुरू
शहर में शुक्रवार से स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही उज्जैन प्रदेश का स्मार्ट मीटर वाला तीसरा शहर बन गया है। स्मार्ट मीटर में रेडियो फ्रिक्वेंसी से मीटर रीडिंग होगी। ऊर्जस एप पर लाइव होगा। नए मीटर लगाने का लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
उनके यहां पर मुफ्त में मीटर लगाए जाएंगे। नए मीटर लगने से लोगों के यहां पर मीटर रीडिंग नहीं होने और एवरेज बिल जारी किए जाने जैसी समस्या दूर हो जाएगी। ऑटोमेटिक मीटर रीडिंग होने से लोगों को समय पर बिजली बिल भी मिल सकेंगे। जिसे जमा करने के लिए उन्हें छह से सात दिन मिलेंगे। स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को गति देते हुए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शुक्रवार से शहर में मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। इंदौर, रतलाम के बाद इस तरह के अत्याधुनिक मीटर वाला अब उज्जैन तीसरा शहर बन गया है।
खेड़ापति जोन के तिरुपति एवेन्यू के निवासी के घर लगा पहला स्मार्ट मीटर
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया खेड़ापति जोन के तहत उपभोक्ता शालिनी धर्मेंद्र निगम के तिरुपति एवेन्यू स्थित निवास पर पहला मीटर लगाया गया है। इसके साथ ही उज्जैन में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा, जनवरी अंत से स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को ऊर्जस एप पर स्मार्ट मीटर लाइव मिलने दिखने लगेगा।
यानी लोग अपने मोबाइल में ऊर्जस एप लोड कर अपने यहां हुई खपत और बिलिंग की जानकारी घर बैठे देख सकेंगे। उनकी बिजली समस्याओं जैसे बिजली सप्लाई बंद होना या पावर कम या ज्यादा होना आदि की जानकारी सीधे कंट्रोल रूम पर पहुंचेगी। जहां से संबंधित लाइनमैन व लाइन स्टाफ को मैसेज चला जाएगा। जिन्हें रिस्पांस टाइम में सुधार कार्य करना होगा यानी दूरी के हिसाब से जो समय तय है, उसमें सुधार कार्य कर रिपोर्टिंग करना होगी। उन्होंने बताया कंपनी आगामी एक माह के दौरान देवास, महू, खरगोन में भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर देगी।
ये पूरे शहर स्मार्ट मीटर वाले होंगे। इन स्थानों पर मीटर रीडरों का काम खत्म हो जाएगा, हर माह की अंतिम तारीख पर मीटर से रेडियो फ्रिक्वेंसी तरीके से डेटा सीधे बिलिंग सेक्शन में पहुंच जाएगा। जहां से बिल तैयार होकर प्रिंट के लिए चले जाएंगे। बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ताओं से कोई भी शुल्क नहीं लेगी।