Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
व्यापारियों की शिकायत के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर को लगाया फोन।
पिछले कई दिनों से इंदौर प्रशासन नई रेत मंडी को लेकर जगह तलाश कर रहा था। उनकी तलाश आखिर में जाकर इंदौर के समीप ग्राम उमरिया में खत्म हुई। शनिवार दोपहर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह नई रेत मंडी का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान रेत व्यापारियों ने उन्हें कुछ समस्याओं से अवगत करवाया, जिसमें से ज्यादातर की समस्या उन्होंने मौके पर ही सॉल्व कर दी। एक शिकायत माइनिंग इंस्पेक्टर की भी आई, जिस पर कलेक्टर ने मौके से ही अधिकारी को कॉल किया, लेकिन उनका फोन बंद आया। इस पर संबंधित अधिकारी को पूरे मामले में निराकरण के लिए कहा।
इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इसका एक और उदाहरण शनिवार दोपहर देखने को मिला। सिंह दोपहर में ग्राम उमरिया खेड़ी स्थिति नई रेत मंडी का दौरा करने पहुंचे थे। दौरे के बाद कलेक्टर ने रेत व्यापारियों की समस्या सुनी और तत्काल नायक के अनिल कपूर की तरह उनकी समस्याओं का समाधान किया।
कलेक्टर ने आदेश जारी किया कि जो भी व्यक्ति अवैध तरीके से अपने वाहनों में रेत भरेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एक माइनिंग इंस्पेक्टर के खिलाफ आई शिकायत पर कलेक्टर ने खुद इंस्पेक्टर को मौके से ही फोन लगाया, हालांकि अधिकारी का फोन उस वक्त बंद आया, जिसके बाद कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस शिकायत पर वह जल्द से जल्द निर्णय लेकर इस समस्या का समाधान करेंगे।
मीडिया से चर्चा में सिंह ने कहा कि व्यापारियों की शिकायत से धार कलेक्टर को अवगत कराया है। गांव में माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा एजेंट बना रखे हैं। इंस्पेक्टर सभी रेत व्यापारियों से अपने निजी स्वार्थ पूर्ति करवाते हैं। इसी प्रकार से पीथमपुर में जाकर परेशान करते हैं, उक्त माइनिंग इंस्पेक्टर का नाम मनीष सिंह ने नोट कर लिया है। जिस पर जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया है।