कारस्तानी: शिव पैलेस कॉलोनी में सड़क की जमीन पर काट दिया प्लॉट, टीएनसीपी और निगम के अफसर पहुंचे मौके पर

कारस्तानी: शिव पैलेस कॉलोनी में सड़क की जमीन पर काट दिया प्लॉट, टीएनसीपी और निगम के अफसर पहुंचे मौके पर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लिंबोदी की शिव पैलेस कॉलोनी में कॉलोनाइजर और बिल्डर ने मिलीभगत कर 30 फीट की सड़क को 20 फीट कर दिया। अब जब सड़क किनारे एक मकान बनना शुरू हुआ तो विवाद सामने आया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कॉलोनी में बड़ी संख्या में रहवासी इकट्‌ठा हुए और टीएनसीपी के साथ नगर निगम के अफसरों को बिल्डर और कॉलोनाइजर की कारस्तानी बताई।

इस पर अधिकारियों ने कॉलोनाइजर और बिल्डर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की बात कही है। शिव पैलेस कॉलोनी के रहवासी लंबे समय से कलेक्टर, निगम आयुक्त और टीएनसीपी के अफसरों से शिकायत कर रहे थे। उसी कड़ी में अफसर शुक्रवार शाम को कॉलोनी पहुंचे। यहां पर कॉलोनी के लोगों ने बताया कि कॉलोनाइजर शैलेंद्र मिश्रा और जमीन मालिक बबलू पटेल ने फर्जीवाड़ा कर सड़क की जमीन पर प्लॉट काटकर बेच दिए।

अब जबकि प्लॉट मालिक मकान बना रहा है तो सड़क मात्र 20 फीट की रह गई। ऐसे में अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मकान मालिक को फटकार लगाई और कॉलोनाइजर व बिल्डर पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। वहीं रहवासियों ने बताया कि 59 प्लॉट मालिकों से 50-50 हजार रुपए गार्डन विकसित करने के लिए मांगे गए थे। इसके बावजूद अभी तक गार्डन विकसित नहीं किया गया।



Source link