काेराेना वैक्सीन का ड्राय रन: मास्क; आईडी जांचे, एक टीका लगाने में लगे 5 मिनट, आधे घंटे निगरानी की

काेराेना वैक्सीन का ड्राय रन: मास्क; आईडी जांचे, एक टीका लगाने में लगे 5 मिनट, आधे घंटे निगरानी की


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल में डॉ. अखिलेश सिंघल पर ड्राय रन किया गया।

  • जले के 3 अस्पतालाें में 75 स्वास्थ्य कर्मियाें पर डेमा
  • फाॅलाेअप के लिए काॅल सेंटर से हाेगी माॅनिटरिंग

काेराेना वैक्सीनेशन के लिए शुक्रवार काे जिले में तीन स्थानाें पर ड्राय रन (ट्रायल) किया गया। हाेशंगाबाद जिला अस्पताल, इटारसी डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल, बनखेड़ी सरकारी अस्पताल में 75 स्वास्थ्यकर्मियाें पर वैक्सीनेशन का डेमाे किया गया।

एक व्यक्ति काे वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया में करीब 5 मिनट लगे। वैक्सीनेशन से पहले व्यक्ति काे 4 अलग-अलग स्टेप से निकलना पड़ा। जिला अस्पताल में पहला ट्रायल दंत राेग विशेषज्ञ डाॅ. अखिलेश सिंघल पर किया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ काे टीका लगाया गया। डीएचओ डाॅ. नलिनी गाैड़ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण करने के बाद ऑनलाइन फाॅलाेअप करेगा। इसके लिए जिला प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए काॅल सेंटर से माॅनिटिरिंग की जाएगी। काेराेना वैक्सीनेशन के लिए आए स्वास्थ्यकर्मियाें की पहचान पत्र के लिए टीम ने पहचान पत्र मांगे, लेकिन आधार कार्ड मान्य नहीं किया गया। अधिकारियाें ने बताया कि पहचान पत्र के स्थान पर आधार के अलावा, पास बुक, पेन कार्ड, निर्वाचन पहचान पत्र काे पहचान पत्र के लिए साॅफ्टवेयर पर फीड किया गया है।

जिला अस्पताल: आधे घंटे देरी से शुरू हुआ ड्राय रन
9.27: गार्ड ने मास्क जांचा

ट्राॅमा सेंटर में सबसे पहले डाॅ.अखिलेश सिंघल पर ड्राय रन हुआ। वह ट्राॅमा सेंटर की फर्स्ट फ्लाेर पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे।

9.28: स्क्रीनिंग की गई
सुपरवाइजर ने स्क्रीनिंग कर तापमान जांचा। आईडी देखी, लिस्ट में नाम देख टिक किया और उन्हें वैक्सीनेशन ऑफिसर के पास भेजा।

9.30: आईडी से कोविन एप में मिलान कर एंट्री की
वैक्सीनेशन अधिकारी ने फाेटाे युक्त पहचान पत्र से काेविन एप में मिलान कर एंट्री की और फिर वैक्सीनेटर के पास भेज दिया।

9.32: टीकाकरण हुआ
वैक्सीनेशन ऑफिसर ने काेविन एप में एंट्री करने के बाद वैक्सीनेटर के पास सिंघल काे पहुंचाया। नर्सिंग ने दाहिने हाथ काे 90 डिग्री पर रखवाकर मसल्स में 0.5 एमएल का डाेज की वैक्सीन लगाई।

9.33. निगरानी में रखा
वैक्सीनेटर ने वैक्सीन लगाने के बाद डाॅक्टर सिंघल काे 30 मिनट तक ऑब्जरवेेशन में रखने के लिए रूम में भेज दिया। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हाेने पर घर जाने काे कहा गया।

ऑफलाइन भी हाेगी एंट्री
वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, लेकिन अगर किसी सेंटर पर नेटवर्क की समस्या आती है ताे ऑफलाइन काम भी किया जाएगा। वैक्सीनेशन टीम तीन काॅपी में पूरी जानकारी रखेगी। ताकि हितग्राही की एंट्री की जा सके।

आईसीयू का ताला खुला
जिला स्वास्थ्य विभाग ने आईसीयू के लिए एमडी डाॅक्टर नहीं मिलने पर 20 दिसंबर काे ताला लगा दिया था। शुक्रवार काे ड्राय रन के लिए आईसीयू का ताला खाेलकर उसकाे इमरजेंसी के लिए तैयार किया।​​​​​​​

जिले में तीन स्थानों पर ड्राय रन सफल रहा। जिले में काेराेना वैक्सीनेशन की पूरी तैयारियां है। अभी तक वैक्सीन नहीं मिली है। वैक्सीन मिलने के बाद गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीनेशन होगा।
डाॅ. दिनेश काैशल, सीएमएचओ

​​​​​​​​​​​​​​स्वास्थ्य टीम ने ड्राय रन किया गया है। सभी व्यवस्था गाइडलाइन के अनुसार की गई थी। अब रियल वैक्सीनेशन के लिए हमारी तैयारियां है। वैक्सीन अाने के बाद इसी तरह से वैक्सीनेशन किया जाएगा।
मनाेज सरियाम, काेराेना नाेडल अफसर​​​​​​​



Source link