- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- The Peon Of The Bank Used To See The Hole In The Toilet Wall, Handed Over To The Police After Beating
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी बैंक चपरासी राकेश परमार
- महिला कर्मचारियों ने बैंक प्रबंधन से की थी शिकायत
उज्जैन में एक बैंक की महिला टॉयलेट की दीवार में सुराख कर गंदी हरकत करने वाले चपरासी को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में उसने माफी मांगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शनिवार को बैंक के कर्मचारी माधव नगर थाने पहुंचे। उनके साथ लहूलुहान हालत में बैंक का चपरासी राकेश परमार भी था। उन्होंने बताया कि राकेश बैंक की महिला टॉयलेट में सुराख कर गंदी हरकतें करता था। इस बात का पता चलने पर महिला कर्मचारियों ने बैंक प्रबंधन से शिकायत की। शनिवार को जब राकेश बैंक आया तो कर्मचारियों ने उससे पूछताछ की। पहले तो उसने साफ मना किया लेकिन जब उसकी पिटाई होने लगी तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने इस हरकत के लिए माफी मांगी। आक्रोशित बैंक कर्मचारी राकेश को हुए थाने लाए और पुलिस के हवाले कर दिया। टीआई दिनेश प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।