घटना: खेत में भालू ने किया हमला; बच्चे के चेहरे पर गहरे घाव, जिला अस्पताल रेफर

घटना: खेत में भालू ने किया हमला; बच्चे के चेहरे पर गहरे घाव, जिला अस्पताल रेफर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सेमरीहरचंद19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सतपुड़ा के जंगलों में देनवा नदी किनारे स्थित रैनीपानी गांव के खेत में खेल रहे 7 साल के बच्चे सोहित पर भालू ने हमला कर दिया। बच्चे के पिता बद्री ठाकुर ने बताया बच्चा खेत पर खेल रहा था तभी एक भालू ने हमला कर दिया।

हम दूर थे तभी वहां मौजूद बच्चों ने भालू को पत्थर मारे और शोर मचाया तब वहां से भालू बच्चे को छोड़कर भागा। माता पिता बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी हरचंद लेकर आये। डॉ. शैलेंद्र सोनाकिया ने बताया बच्चे के चेहरे पर घाव है वहीं गर्दन एवं पीठ पर भी भालू ने पंजों से वार किया है जिससे बच्चे का काफी खून बह गया। डॉक्टर द्वारा सेमरी पुलिस चौकी में सूचना दी गई जिस पर इंस्पेक्टर श्याम लाल मालवीय ने अस्पताल पहुंच कर सूचना के आधार पर शिकायत दर्ज कर वन विभाग को सूचना दी। सेमरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।



Source link