जैसीनगर के पास हादसा: रायसेन से शराब लेकर आ रही तेज रफ्तार कार बिजली पाेल से टकराकर खाई में गिरी, एक की माैत

जैसीनगर के पास हादसा: रायसेन से शराब लेकर आ रही तेज रफ्तार कार बिजली पाेल से टकराकर खाई में गिरी, एक की माैत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • A High Speed Car Bringing Liquor From Raisen Collided With An Electric Pal And Fell Into A Ditch, Beating One

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पोल से टकरा कर कार खाई में जा गिरी। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सागर-सिलवानी स्टेट हाइवे पर शनिवार तड़के करीब 4 बजे तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की माैत हाे गई, जबकि एक घायल हाे गया। कार से 18 पेटी देशी शराब मिली है। शराब रायसेन से सागर लाई जा रही थी। पहले भी रायसेन से यहां शराब लाकर बेची जाती रही है।

जैसीनगर पुलिस के अनुसार, गोदई गांव के पास तड़के करीब 4 बजे के बीच एक कार 33 केवी बिजली पोल से टकराकर राेड किनारे करीब 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जैसीनगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदाैरिया ने बताया, कार से अवैध देशी शराब लाई जा रही थी। कार में सवार रामकुमार अहिरवार की माैके पर ही माैत हाे गई। वहीं, नरेश मीणा निवासी रायसेन काे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।



Source link