द बर्निंग बस: सड़क पर खड़ीं नवदीप ट्रेवल्स की दो बसें जलकर खाक, आसपास फैली दहशत

द बर्निंग बस: सड़क पर खड़ीं नवदीप ट्रेवल्स की दो बसें जलकर खाक, आसपास फैली दहशत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंपू में नवदीप ट्रेवल्स की बसों में लगी आग, कुछ ही मिनट में भयानक हो गई

  • कंपू टोंटा की बजरिया में शनिवार शाम की घटना
  • अचानक कैसे लगी आग, रहस्य बरकरार

सड़क पर खड़ी नवदीप ट्रेवल्स की दो बसों में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग ने दोनों बसों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि कोई पास तक नहीं जा रहा था। घटना टोंटा की बजरिया किरार कॉलोनी की है। आग की सूचना तत्काल पुलिस और दमकल दस्ते को दी गई। दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग से बसें पूरी तरह जल चुकी थीं। आग कैसे लगी है रहस्य बना हुआ है। दमकल दस्ता शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहा है, जबकि बस मालिक ने आग लगाने का आरोप लगाया है।

इतनी भयानक थी आग, लोग पास जाने पर भी डर रहे थे

इतनी भयानक थी आग, लोग पास जाने पर भी डर रहे थे

तीन बसें खड़ी थीं, दो जलकर राख

नवदीप टूर एंड ट्रेवल्स शहर की बड़ी ट्रेवल्स एजेंसी में से एक है। नवदीप टूर एंड ट्रेवल्स की कुछ बसें कंपू स्थित टोंटा की बजरिया में भी खड़ी होती हैं। रात को यह बसें शहर से अलग-अलग सिटी के लिए निकलती हैं। दिन में यह सड़कों पर खड़ी रहती हैं। शनिवार शाम टोंटा की बजरिया में तीन बसें खड़ी थीं। दो बसें पास व एक कुछ दूरी पर खड़ी थी। तभी शाम 5 बजे एक बस में अचानक आग लग गई। चंद मिनट में आग ने पास खड़ी दूसरी बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों बसें जल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल दस्ते को मामले की सूचना दी थी। जिस पर तीन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बसें पूरी तरह खाक हो चुकी थीं।

नशेड़ियों ने लगाई आग

बसों में आग कैसे लगी यह रहस्य बना हुआ है। हालांकि दमकल दस्ते का आकंलन है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, लेकिन बस मालिक प्रताप सिंह का कहना है कि यह आग लगाई गई है। उनका कहना है कि आसपास के बच्चे और कुछ नशेड़ी भी दिन भर बसों में बैठे रहते हैं। कई बार उन्हें भगाना पड़ता है। उन्होंने ही बसों में आग लगाई है। बस मालिक ने कंपू थाना में भी मामले की शिकायत की है। उन्होंने 50 लाख रुपए नुकसान की बात कही है।

घटना स्थल से दूर खड़े स्थानीय निवासी और पुलिस

घटना स्थल से दूर खड़े स्थानीय निवासी और पुलिस

इंजन फटने के डर से फैली दहशत

बस जब जल रही थीं तो एक धमाका भी हुआ। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोग आग बुझाने के बदले दूर जाकर छिप गए। लोगों को लगा कि बस का इंजन आग की बजह से फट गया है। कोई पास भी जाने का प्रयास करता तो उसे लोग वहां जाने नहीं दे रहे थे। जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू करने के लिए पानी फेंकने लगे तो यही लोग पास आकर वीडियो बनाने लगे।



Source link