- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Justice Pal Became The Administrative Judge Of The Indore Bench, Justice Srivastava Sent To The Principal Bench
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- जस्टिस वीरेंदर सिंह को जबलपुर, जस्टिस अभ्यंकर को इंदौर भेजा
हाई कोर्ट जजेस की पदस्थापना में बदलाव किया गया है। इंदौर खंडपीठ के जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव को प्रिंसिपल बेंच जबलपुर का प्रशासनिक जज बनाया गया। जस्टिस सुजॉय पाॅल को जबलपुर से इंदौर खंडपीठ भेजते हुए यहां का प्रशासनिक जज बनाया गया है।
जस्टिस वीरेंदर सिंह को जबलपुर भेजने का फैसला चौकाने वाला रहा। इंदौर से नाता रखने वाले जस्टिस सुबोध अभ्यंकर को इंदौर भेजा गया है। भास्कर ने विगत 25 दिसंबर के अंक में ही खुलासा किया था कि जस्टिस श्रीवास्तव जबलपुर भेजे जा सकते हैं और दो जजेस इंदौर आ सकते हैं।
इंदौर खंडपीठ में नहीं बढ़ पाई जजेस की संख्या
इंदौर खंडपीठ में जजेस के 10 पद स्वीकृत हैं। कई वर्षों से 7 से 8 जजेस ही सुनवाई कर रहे थे। जस्टिस कसरेकर का निधन, जस्टिस एससी शर्मा को कर्नाटक भेजे जाने, जस्टिस एसके अवस्थी के इस्तीफा देने के बाद 5 ही जज रह गए थे। माना जा रहा था कि इंदौर में दो जज भेजकर संख्या सात की जा सकती है। जजेस की संख्या अभी भी पांच ही रहेगी।