नेतृत्व कार्यशाला 10 जनवरी से: कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेसी दिग्गज होंगे शामिल, युवाओं को पढ़ाएंगे नेतृत्व क्षमता का पाठ

नेतृत्व कार्यशाला 10 जनवरी से: कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेसी दिग्गज होंगे शामिल, युवाओं को पढ़ाएंगे नेतृत्व क्षमता का पाठ


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Sachin Raoji | Madhya Pradesh Youth Congress Held Three Day Political Training Program In Dhar Mohenkheda

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मीडिया से चर्चा करते हुए विक्रांत भूरिया।

युवा कांग्रेस का तीन दिवसीय राजनीतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जनवरी से धार के मोहनखेड़ा में होगा। इसमें कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संगठन व कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया जाएगा। प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिन राव के निर्देशन में होगा, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अलग-अलग दिन कार्यक्रम में शामिल होकर युवा कांग्रेस के निर्वाचित प्रतिनिधियों को भविष्य की राजनीति के बारे में बताएंगेl

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने बताया, युवा कांग्रेस के इस राज्य स्तरीय नेतृत्व कार्यशाला में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। भूरिया ने कहा, शिविर का मूल संगठन के पदाधिकारियों में राजनीति के माध्यम से देश के नवनिर्माण और शुचिता की राजनीति व स्वयं में समावेश का है।

वहीं, ड्रग माफियाओं को लेकर हो रही कार्रवाई को लेकर कहा कि जो कार्रवाई हो रही है। वह उचित है, क्योंकि 70 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा गया है। इंदौर जैसे शहर में इस तरीके की जो कार्रवाई है, वह होना सही है।



Source link