विदेशी नस्ल के कुत्तों का मामला: अदालत ने ब्रीडर से कहा- पांच लाख का बांड भरो, हर महीने मेडिकल कराना होगा, ब्रीडर ने बांड भर कुत्ताें की ली कस्टडी

विदेशी नस्ल के कुत्तों का मामला: अदालत ने ब्रीडर से कहा- पांच लाख का बांड भरो, हर महीने मेडिकल कराना होगा, ब्रीडर ने बांड भर कुत्ताें की ली कस्टडी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • The Court Told The Breeder Fill The Bond Of Five Lakhs, Have To Undergo Medical Every Month, The Breeder Took A Bond Of Dogs For Custody

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अदालत ने डॉग्स को एनजीओ से ब्रीडर को सौंपने के आदेश दिए हैं

  • प्रशासन ने ब्रीडर के फार्म हाउस से बरामद किए थे विदेशी नस्ल के कुत्ते
  • अभी पीएफए नाम की एनजीओ की कस्टडी में थे कुत्ते

उज्जैन में विदेशी नस्ल के कुत्तों की कस्टडी का विवाद थम गया। सीजेएम ने कुत्तों को एनजीओ से लेकर फिर से ब्रीडर को ही सौंपने के आदेश दिए हैं। ब्रीडर को कस्टडी में दिए जाने से पहले अदालत ने शर्तें भी लगाईं हैं। जिसका ब्रीडर को पालन करना होगा।

यह है मामला

लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने मगरिया गांव स्थित ब्रीडर रंजीत के फार्म हाउस से 15 विदेशी नस्ल के कुत्तों को रेस्क्यू किया था। रंजीत पर आरोप था कि वह कुत्तों को न तो ठीक तरीके से खाना दे रहा है और न ही उनका उचित पालन पोषण कर रहा है। शिकायत पर प्रशासन ने फार्म हाउस से कुत्तों को बरामद कर पीएफए (पीपुल्स फॉर एनीमल) नाम की एनजीओ को सौंप दिया था। ब्रीडर रंजीत ने कुत्तों की कस्टडी पाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया था

ब्रीडर रंजीत की याचिका पर सीजेएम कोर्ट ने चार जनवरी को पुलिस को आदेश दिया कि कुत्तों को एनजीओ से अपनी कस्टडी में लेकर मेडिकल परीक्षण कराए। इसी आदेश पर नानाखेड़ा पुलिस ने एनजीओ से कुत्तों को अपनी कस्टडी में लेकर मेडिकल कराया था।

ब्रीडर को सौंपने से पहले कोर्ट ने पांच लाख का बांड भराया

पुलिस ने बताया कि सीजेएम कोर्ट ने कुत्तों को पीएफए एनजीओ से लेकर ब्रीडर रंजीत को सौंपने के आदेश दिए हैं। ब्रीडर को कस्टडी में देने से पहले कोर्ट ने उससे पांच लाख का बांड भराया है। साथ ही हर महीने कुत्तों को मेडिकल परीक्षण कराने के भी आदेश दिए हैं।

इन प्रजातियों के हैं कुत्ते

चिवावा, फ्रेंच मैस्टिफ, इंग्लिश बुलडॉग, जर्मन शेफर्ड, लैब्राडॉग, पॉमेलियन, बिगल और गोल्डन स्ट्रिवल।



Source link