हादसा: गुजरात से इंदौर आ रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कुछ लोगों को आई चोट, ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हुआ हादसा

हादसा: गुजरात से इंदौर आ रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कुछ लोगों को आई चोट, ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हुआ हादसा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • A Bus Coming From Gujarat To Indore Was Uncontrolled, Some People Were Injured, The Driver Died Due To Sleep Nap

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात से इंदौर आ रही एक बस शनिवार सुबह अनियंत्रित होकर एक पेड़ में जा घुसी। घटना में कुछ यात्रियों को चोट आई है, जिन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र के अंबा नगर चौराहे की है, जहां पर गुजरात से 50 से अधिक सवारी लेकर आ रही यात्री बस पेड़ से टकरा गई। यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ रही थी। यहीं वजह रही कि बस सड़क किनारे मौजूद एक पेड़ में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि केबिन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों की सहायता से ड्राइवर सहित अन्य लोगों को बस से निकालकर पुलिस को भी सूचना दी गई।

चश्मदीदों की माने तो घटना सुबह करीब 6 के बीच की है। ज्यादातर यात्री नींद में थे, इसी दौरान एक जोरदार आवाज आई। आवाज से यात्री सहित आसपास रहने वाले रहवासी घर से बाहर निकले तो बस एक पेड़ से टकरा गई थी। लोगों ने सवारियों सहित बस ड्राइवर और अन्य स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में कई लोगों को मामूली चोट आई है। उन्हें नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया।



Source link