कंगना रनौत ने गैंगरेप के आरोपियों को चौराहे पर लटकाने की वकालत की है.
कंगना ने लव जिहाद को अच्छा कानून करार दिया है. कंगना ने लॉ को लेकर उठ रहे सवाल पर कहा कि लॉ केवल उनके लिए है जो लव जिहाद करते हैंइंटर कास्ट मैरिज में धोखा खाने वालों के लिए है ये कानून न कि प्यार करने वालों के खिलाफ.
- Last Updated:
January 9, 2021, 2:49 PM IST
कंगना ने दकियानूसी और पुराना लॉ बदलने की बात भी कही है. कंगना के मुताबिक अभी कानून में पीड़ित पर अपराध साबित करने की जिम्मेदारी होती है, उससे कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं जिससे या तो शिकायत नहीं करती या फिर आरोपी बच जाते हैं.
लव जिहाद कानून की तारीफ
वहीं मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाए गए लव जिहाद कानून को लेकर भी फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया. कंगना ने लव जिहाद को अच्छा कानून करार दिया है. उन्होंने कहा कि लॉ केवल उनके लिए है जो लव जिहाद करते हैं. इंटर कास्ट मैरिज में धोखा खाने वालों के लिए है ये कानून, न कि प्यार करने वालों के खिलाफ. उन्होंने कहा कि प्यार में धोखा देने वालों के लिए ये कानून प्रभावी होगा.एमपी में धाकड़ की शूटिंग
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों राजधानी भोपाल में है. शुक्रवार को इकबाल मैदान के पास उनकी फिल्म धाकड़ की शूटिंग शुरू हुई. इस मौके पर मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर कंगना रनौत से मुलाकात करने पहुंची और उन्होंने फिल्म धाकड़ की शूटिंग की शुरुआत की. फिल्म धाकड़ की शूटिंग भोपाल के अलावा पचमढ़ी और बैतूल में भी की जाएगी. कंगना ने शूटिंग को लेकर कहा है कि भोपाल और मध्य प्रदेश में वह पहले भी आती रही हैं. भोपाल की झील के नजारे उन्हें बहुत पसंद हैं.