नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणियां की गई हैं. दोनों गेंदबाजों ने टीम मैनेजमेंट से शिकायत है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बैठे कुछ दर्शकों ने उन्हें गंदी गालियां दी और नस्लीय टिप्पणियां भी की. ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब भारतीय खिलाड़ियों को मैदान पर अपशब्द कहा गया हो. इससे पहले भी 2011-12 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली को दर्शकों ने गालियां दी थी. (फोटो-AP)