सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 96 रन बना लिए. अब तीसरे दिन भारत को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ना होगा.
रहाणे-पुजारा क्रीज पर
मेहमान टीम की तरफ से अजिंक्य रहाणे 5 और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर नॉट आउट हैं. मैच के तीसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. टीम इंडिया हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बनाने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया छोड़ सकती है चौथा टेस्ट! बीसीसीआई ने दी चेतावनी
बारिश बन सकती है विलेन
सिडनी में बारिश की वजह से दूसरे दिन खेल को कई बार रोकना पड़ा, लेकिन मौसम साफ होने के बाद मैच फिर शुरू किया गया. पहले दिन भी 8वें ओवर के दौरान मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा था. तीसरे दिन भी ये यकीन के साथ कहना मुश्किल है कि 90 ओवर का खेल हो पाएगा या नहीं. बारिश का असर मैच के नतीजे पर पड़ सकता है.
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लॉयन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड